Asia cup 2025: पाकिस्तान- यूएई मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे रेफरी, ICC के सामने फिर हारा PCB

आईसीसी ने पीसीबी से साफ कर दिया है कि एंडी पायक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान- यूएई मैच में रेफरी होंगे. इसका मतलब ये है कि पीसीबी अब पूरी तरह हार चुका है और वो बॉयकॉट करने के लिए तैयार है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और एंडी पायक्रॉफ्ट

Story Highlights:

एंडी पायक्रॉफ्ट पर फैसला आ चुका है

पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान- यूएई मैच में रेफरी होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तमाम कोशिशें के बावजूद अब ये साफ हो चुका है कि एंडी पायक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान- यूएई के बीच होने वाले मुकाबले में रेफरी होंगे. पीसीबी ने पूरी कोशिश की थी कि पायक्रॉफ्ट को वो हटा दें लेकिन आईसीसी के सामने एक बार फिर उन्हें हार देखनी पड़ी है. भारत- पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद ही एंडी चर्चा में था और पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत भी की थी, पायक्रॉफ्ट ने भारत का साथ दिया था जिसके चलते उन्हें पाकिस्तान- यूएई मैच से हटाने की मांग की जा रही थी.

बता दें कि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएग या नहीं क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को बॉयकॉट करने का फैसला किया था. पीसीबी ने साफ कहा था कि अगर आईसीसी ने हमारी बात नहीं मानी तो हम मैच को बॉयकॉट करेंगे. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अब तक अपने होटल से भी नहीं निकली है. दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मुकाबला खेला जाना है. वहीं यूएई की टीम स्टेडियम के लिए निकल चुकी है.

बता दें कि पीसीबी ने आईसीसी को मेल किया था और साफ कहा था कि एंडी पायक्रॉफ्ट को हर हाल में मैचों से हटाया जाए. लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की एक न सुनी और अब ये फैसला लिया है कि वो उन्हें नहीं हटाएंगे.

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के खिलाफ हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में पीसीबी ने इसके लिए पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था. पीसीबी ने कहा था कि, पायक्रॉफ्ट ने ही हमारे कप्तान को कहा था कि वो सूर्यकुमार यादव से हाथ ना मिलाएं. बाद में सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद कहा था कि ये जीत पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले मासूमों के लिए है. इसके अलावा उन्होंने ये जीत भारतीय सेना के लिए भी समर्पित की थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share