Asia cup 2025: 7 मैचों में 314 रन और 19 छक्के, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से खूब मचाया हल्ला- गुल्ला, फिर भी नहीं टूट पाए ये तीन रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा फाइनल में फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक इस दौरान तीन बडे रिकॉर्ड्स तोड़ने से चूक गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिषेक शर्मा फाइनल में शॉट खेलते हुए

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा फाइनल में फ्लॉप रहे

अभिषेक ने सिर्फ 5 रन ठोके

टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने पूरे एशिया कप में धमाकेदार बैटिंग की लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वो फ्लॉप हो गए. इस दौरान अभिषेक शर्मा तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. इसमें एक रिकॉर्ड विराट कोहली, दूसरा रोहित शर्मा और तीसरा सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का था. अभिषेक शर्मा फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ को मिड ऑन पर कैच देकर पवेलियन चले गए. अभिषेक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत ने किया जीत का राज'तिलक', नवरात्रि में 9वीं बार बना एशिया का बादशाह

विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए

युवा बैटर एक मल्टी नेशन टी20 टूर्नामेंट या सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकता था. अभिषेक जब फाइनल में आए तब उनके नाम 309 रन थे. ऐसे में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 11 रन और बनाने थे. लेकिन 304 रन बनाकर वो आउट हो गए.

रोहित और रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूके

अभिषेक के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता था. अभिषेक अगर यहां एक और 30 प्लस स्कोर बना देते तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 30 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर बन जाते. लेकिन वो आउट हो गए और इस तरह वो रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान के साथ 7 बार 30 प्लस स्कोर के साथ बराबरी पर आए लेकिन तोड़ नहीं पाए.

सबसे बड़ा रिकॉर्ड मिस कर दिया

अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन बैक टू बैक फिफ्टी ठोकी है. ऐसे में वो चौथी फिफ्टी भी ठोक सकते थे. विराट, रोहित और सूर्य ने लगातार तीन फिफ्टी ठोकी है. अगर अभिषेक ऐसा करते तो वो लगातदार फिफ्टी ठोकने वाले पहले भारतीय बैटर बन जाते.

34वें नंबर की टीम का धमाका, T20 वर्ल्ड कप खेले देश को 9 रन से हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share