IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है.उनका कहना है कि पाकिस्तानी टीम हर तरफ से एक औसत से भी कमजोर टीम है और यहां तक कि उनके टॉप तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को लेकर मोहम्मद शमी ने किए दो बड़े खुलासे, चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड दौरे के बारे में सब कुछ बता दिया
भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. भारत ने यूएई को तो पाकिस्तान ने ओमान को हराया. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा-
पाकिस्तान बल्ले और गेंद से औसत से भी कमजोर टीम है. शाहीन अफरीदी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. हां उन्होंने 34-35 साल से ज़्यादा उम्र के खिलाड़ियों से भरी ओमान की टीम को हराया. वह टीम अंकलों से भरी है.
श्रीकांत ने कहा-
तो उन्हें (ओमान को) हराना कोई मायने नहीं रखता. मेरी उम्र में मैं भी अब ओमान की कप्तानी कर सकता हूं. ओमान अंकल के खिलाफ उनकी गेंदबाजी भी अच्छी दिखी, लेकिन हमें देखना होगा कि भारतीय युवाओं के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया था. यूएई के दिए 58 रन के लक्ष्य को भारत ने 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था. कुलदीप यादव ने सात रन पर चार विकेट और शिवम दुबे ने चार रन पर तीन विकेट लिए थे. वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन, शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नॉटआउट 20 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दो गेंदों में नॉटआउट सात रन बनाकर भारत को जीत दिला दी थी.
'पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से हम मना नहीं कर सकते, क्योंकि भारत सरकार...', IND vs PAK मैच पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT