Asia Cup 2025 : सितंबर माह में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी देश अपने बेस्ट खिलाड़ी चुनने को लेकर प्रयासरत हैं. इस बीच बीसीसीआई के सेलेक्टर्स भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया को लेकर असमंजस के दौर से दौर से गुजर रहे हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह सहित तमाम खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है. जिस कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए खुद से टीम इंडिया चुनी और यशस्वी जायसवाल व रिंकू सिंह को टीम से बाहर रखा.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद कैफ ने चुनी प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए टीम इंडिया चुनी और सबसे पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,
मेरे टीम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनर होंगे. इसके बाद नंबर तीन पर तिलक वर्मा और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आएंगे. जबकि लोवर ऑर्डर में नंबर पांच पर अक्षर पटेल, नंबर छह पर हार्दिक पंड्या और नंबर सात पर शिवम् दुबे होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो नंबर आठ पर वाशिंगटन सुन्दर और नंबर नौ पर कुलदीप यादव. जबकि दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे.
शुभमन गिल को टीम में रखा
वहीं मोहम्मद कैफ ने प्लेइंग इलेवन के 11 खिलाड़ियों के बाद तीन और खिलाड़ियों को चुना. जिससे उन्होंने 14 खिलाड़ियों का चयन किया. कैफ ने अंत में तीन खिलाड़ियों के नाम लिए, जिसमें शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती और सिराज का नाम शामिल था. यानि साफ़ है कि मोहम्मद कैफ ने टी20 टीम इंडिया से यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को बाहर रखा है.
एशिया कप 2025 के लिए कैफ की चुनी टीम इंडिया का स्क्वॉड :- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती और सिराज.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025 : शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, एशिया कप की टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका? अश्विन ने कहा - रोहित शर्मा के जाने से...
बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार, सेलेक्टर्स से हो चुकी है बात, भारतीय टीम में एंट्री लगभग तय
ADVERTISEMENT