Asia Cup 2025 : शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, एशिया कप की टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका? अश्विन ने कहा - रोहित शर्मा के जाने से...

Asia Cup 2025 : सितंबर माह में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है और अश्विन ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star batters Shubman Gill (L) and Yashasvi Jaiswal in frame

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का जल्द होगा ऐलान

Asia Cup 2025 : जायसवाल और गिल के बीच भी रेस

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के आगाज जहां अगले सितंबर माह में होना है. वहीं टी20 टीम इंडिया को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. भारतीय सेलेक्टर अजीत अगरकर 9 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये टीम इंडिया का ऐलान करेंगे तो उससे पहले ही शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह सहित तमाम खिलाड़ियों के नाम को लेकर चर्चा चल रही है कि कौन अंदर होगा और कौन बाहर? इस कड़ी में भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने गिल और जायसवाल में एक को चुना और उसके पीछे का कारण भी बताया.

अश्विन ने किसे गिल और जायसवाल में किसे चुना ?

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लेकर कहा,

एशिया कप को लेकर कुछ बातें चल रही हैं और पहला सवाल है कि क्या शुभमन गिल टी20 टीम इंडिया में फिट बैठते हैं. क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में जायसवाल बैकप ओपनर के तौरपर शामिल थे. इसलिए जायसवाल को मौका मिलना नैचुरल बात है. रोहित शर्मा के जाने से जाहिर सी बात है कि उनकी जगह जायसवाल फिट बैठते हैं.

अश्विन ने आगे ओपनर को लेकर कहा,

दूसरे ओपनर की बात करें तो शुभमन गिल ने एक बेहतरीन सीरीज इंग्लैंड में खेली. क्या वह टीम में वापसी कर सकते हैं. संजू सैमसन ने टी20 टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स के लिए ये एक मुश्किल कंडीशन है. वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी कैसे होगी? इसलिए मेरे हिसाब से सेलेक्टर्स को काफी बड़े फैसले लेंगे होंगे.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने खुद के खेलने की हामी भर दी है. जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी फिटनेस हासिल कर ली है. इसके चलते टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है और सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पूरी टीम सबके सामने रख सकते हैं. एशिया कप का आगाज नौ सितंबर से होगा तो टीम इंडिया 10 को पहला मैच और 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

'क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को बुलाओ', क्रिकेट वेस्टइंडीज को बचाने के लिए ब्रायन लारा ने दिया अनोखा आइडिया

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार, सेलेक्टर्स से हो चुकी है बात, भारतीय टीम में एंट्री लगभग तय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share