Asia Cup Prize Money : एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया पर बरसे करोड़ों, जानें पाकिस्तान को कितनी रकम मिली

Asia Cup Prize Money : साल 1984 से खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने कुल 9वीं बार खिताब जीता और जानिये इस बार उसको कितनी रकम मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

asia-cup-final-2025-bumrah-reply-viral-social-media-reactions

भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखी (Photo: Reuters)

Story Highlights:

Asia Cup Prize Money : भारत को एशिया कप जीत से मिले करोड़ों

Asia Cup Prize Money : अभिषेक शर्मा पर बरसे लाखों के ईनाम

Asia Cup Prize Money : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया का 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही एशियाई चैंपियन टीम इंडिया पर प्राइज मनी के तौरपर जहां करोड़ों की बरसात हुई. वहीं चलिए जानते हैं कि रनरअप रहने वाली पाकिस्तान को कितने रुपये मिले.

भारत को कितने करोड़ रुपये मिले ?

साल 1984 से खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने कुल 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. इसके चलते भारत सबसे अधिक बार एशिया कप टाइटल जीतने वाला देश भी है. भारत ने अब पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में हराने के साथ ही करीब तीन करोड़ (78 हजार यूएस डॉलर) की प्राइज मनी अपने नाम कर ली है.

पाकिस्तान की झोली में क्या आया ?

वहीं भारत के साथ फाइनल में रनरअप रहने वाली पाकिस्तान टीम को करीब 1.3 करोड़ रुपये (30 हजार यूएस डॉलर) की प्राइज मनी मिली है. जिसके चलते उनकी टीम को भी फाइनल खेलने के चलते करोड़ों का ईनाम मिला.

मैंन ऑफ़ द मैच को कितने रुपये मिले ?

एशिया कप फाइनल में मैंन ऑफ़ द मैच रहने वाले कुलदीप यादव को करीब साढ़े चार लाख रुपये मिले. कुलदीप ने फाइनल में चार विकेट चटकाए.

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज को कितने रुपये मिले ?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. अभिषेक ने सात मैचों में 314 रन बनाए और उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीता. इसके लिए अभिषेक शर्मा को करीब 13 लाख रुपये का ईनाम मिला.

मोस्ट वैल्युबल प्लेयर को कितने रुपये मिले ?

अभिषेक शर्मा ने मोस्ट वैल्युबल प्लेयर का अवॉर्ड भी जीता और इसके लिए उनको अलग से करीब 13 लाख रुपये मिले.

सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाने वाले को कितने पैसे मिले ?

एशिया कप 2025 में सबसे अधिक 17 विकेट कुलदीप यादव ने झटके और उनको 88 हजार की प्राइज मनी इसके लिए मिली. जबकि सबसे अधिक 314 रन बनाने के लिए अभिषेक शर्मा को भी 88 हजार की प्राइज मनी मिली.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल, पहलगाम हमले को किया याद

Asia Cup Final: भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेने के बाद क्या किया, अर्शदीप-हार्दिक के कहने पर सूर्या ने ऐसे मनाया जश्न

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share