BAN vs HK: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हांग कांग के लिए करो या मरो वाला मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हांग कांग की टीम के लिए ये मैच बेहद अहम है. अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम ये मैच हारती है तो टीम सुपर फोर में नहीं पहुंच पाएगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश और हांग कांग

Story Highlights:

बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है

हांग कांग को पहले मैच में हार मिली थी

बांग्लादेश और हांग कांग के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये तीसरा मैच है जो ग्रुप बी का है. हांग कांग को पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम को 94 रन से हार मिली थी. ये मैच इसी मैदान पर खेला गया था. ऐसे में आज का मैच हांग कांग के लिए आगे के स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए बेहद अहम है. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.

Duleep Trophy Final 2025: कुमार कार्तिकेय-सारांश के आगे पस्त हुई साउथ जोन की टीम, 149 रन पर ढेर, मजबूत स्थिति में पहुंची पाटीदार की सेंट्रल जोन

बता दें कि हांग कांग की टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाबला हारती है तो टीम सुपर फोर से बाहर हो जाएगी. दूसरी ओर श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले तीनों टी20 सीरीज जीतने वाली बांग्लादेश यहां एशिया कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी.

क्या बोले दोनों कप्तान?

लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमारे लिए पहला मैच है. हमें नहीं पता पिच कैसी है. पिछली तीन सीरीज हमारे लिए शानदार रही है लेकिन इस बार कंडीशन थोड़े अलग हैं. हम तीन सीमर्स, दो स्पिनर और 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं. हमारे लिए हर मैच जरूरी है. हम अपना 100 प्रतिशत देंगे.

वहीं हांग कांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने कहा कि, हम पहले बैटिंग करना चाहते थे. हमें जो चाहिए था वो मिला. हमने मिडिल ऑर्डर में कुछ गलतियां की थीं. लेकिन जो हो गया सो हो गया. आज नया दिन है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

बांग्लादेश XI: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

हांग कांग XI: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशी रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान

ICC का ऐतिहासिक ऐलान, महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में पहली बार होने वाला है ऐसा, अंपायर्स और रेफरी को लेकर उठाया गया बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share