टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कुलदीप यादव ने भारत और ओमान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के अहम सवालों के जवाब दिए. कुलदीप ने कहा कि, उनकी और गौतम गंभीर की आपस में बात हुई थी. कुलदीप यादव को इंग्लैंड सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं मिल पाया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कुलदीप यादव को हालांकि एशिया कप में मौका मिला और इस गेंदबाज ने पहले दो मैचों में ही कमाल कर दिया. कुलदीप ने पहले मैच में 4 विकेट लेकर 7 रन दिए और दूसरे मैच में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. ऐसे में कुलदीप ने कहा कि गंभीर ने मुझे साफ कह दिया था कि बैटिंग में काफी ज्यादा गहराई है इसलिए आपको प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाएगा.
आर अश्विन का रिटायरमेंट के बाद बड़ा फैसला, भारतीय टीम का बनेंगे हिस्सा, जानें कब दिखेंगे मैदान पर
मेरे और गंभीर के बीच बातचीत हो गई थी: कुलदीप यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने कहा कि, "गंभीर और मेरे बीच कम्युनिकेशन साफ थी. कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं खेल सकता हूँ, लेकिन दुर्भाग्यवश, बल्लेबाजी की गहराई या टीम कॉम्बिनेशन के कारण मुझे मौका नहीं मिला. गौतम भाई ने इस बारे में मुझसे बात की थी. यह मेरे टैलेंट या बल्लेबाजी की कमी के बारे में नहीं था, बल्कि परिस्थितियों के अनुसार टीम कॉम्बिनेशन का मामला था. मैंने इस समय का आनंद लिया और बहुत कुछ सीखा. जब आप नहीं खेलते, तो आप देखकर काफी अच्छा खेलते हैं और एक बेहतर खिलाड़ी बनते हैं. दूसरों पर दोष देना आसान है, लेकिन अपनी कमियों को स्वीकार करना और उन पर काम करके सुधार करना कठिन है."
उन्होंने आगे कहा, "चुनौतियां हमेशा रहती हैं, क्योंकि जब आप पहला मैच खेलते हैं, तो आपका लय बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आप नियमित रूप से खेलते रहते हैं, तो आपका लय बना रहता है, और आपको यह समझ आता है कि गेंदबाजी कैसे करनी है या मैदान पर समय कैसे बिताना है, कैसा रिएक्शन देना है. इसमें थोड़ी कमी थी. लेकिन मेरे लिए, यह समय खुद पर काम करने, अपनी फिटनेस सुधारने और अपनी गेंदबाजी में मात्रा बढ़ाने का बहुत अच्छा अवसर था, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है. फिर, मैंने दलीप ट्रॉफी मैच खेला, जहां मैंने विकेट नहीं लिया लेकिन 35 ओवर फेंके, जिससे मुझे अपनी लय स्थापित करने में मदद मिली. मेरा ज्यादा सोचना नहीं चाहता था, बस अपनी ताकत पर ध्यान देना और सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था."
बता दें कि कुलदीप यादव फिलहाल एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 3.57 और इकॉनमी 4.05 की रही है. भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 में पहुंच चुकी है.
AFG vs SL : राशिद खान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ADVERTISEMENT