IND vs BAN: पहली गेंद पर ही अभिषेक शर्मा क्यों करते हैं अटैक? मैच के बाद खोला राज, कहा- विरोधी टीम...

Asia cup 2025: अभिषेक शर्मा ने कहा कि मुझे पहली गेंद से ही अटैक करना पसंद है. मैंने काफी प्रैक्टिस की है. मैं फील्ड देखकर शॉट्स खेलना पसंद करता हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप के दौरान शॉट खेलते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा मैच के हीरो रहे

अभिषेक ने कहा कि मुझे पहली गेंद से अटैक करना पसंद है

Asia cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने 41 रन से मैच जीत लिया है. भारत ने बांग्लादेश को हराया. एक बार फिर मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया और सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रन ठोक दिया. अभिषेक ने शुरुआत से ही हमला बोलना शुरू कर दिया था. ऐसे में मैच के बाद जब उनसे ये पूछा गया कि वो पहली गेंद पर ही अटैक क्यों करते हैं और इसके पीछे उनकी क्या सोच होती है. इसको लेकर अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया है.

शुभमन गिल - अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग देने वाले युवराज सिंह के पास पहुंचे पंजाब किंग्स के ये दो स्टार बैटर, नेट्स प्रैक्टिस की फोटो वायरल

अभिषेक शर्मा ने कहा कि, मैंने अपनी टीम के लिए काम पूरा किया. मैंने पहले भी कहा है, मैं हालात के साथ चलता हूं. जब मेरे दायरे में होता है, तो मैं पहली गेंद से ही खेलना शुरू कर देता हूं और अपनी टीम के लिए पावरप्ले लाने की कोशिश करता हूं. कुछ मैचों में मैं पहली गेंद पर आक्रामक खेलना चाहता था क्योंकि वे विकेट लेना चाहते थे. यह एक नया विकेट था, इसलिए मैंने पहले देखना चाहा. मैं और शुभमन ने फैसला किया कि पहले देखेंगे, फिर खेलेंगे. मैं हमेशा फील्ड के हिसाब से खेलना चाहता हूं. मैं फील्ड देखता हूं और फिर अपने शॉट्स खेलता हूं. मैं फील्ड के अनुसार खेलना पसंद करता हूं. मैंने प्रैक्टिस सेशन में बहुत मेहनत की है. वह समय होता है जब बल्लेबाज को कई गेंदें खेलने का मौका मिलता है. नेट्स में ज्यादा शॉट्स खेलने से आउट होने का डर रहता है, लेकिन मैं प्रैक्टिस करता हूं और कोशिश करता हूं कि नेट्स में आउट न होऊं.

अभिषेक शर्मा की कमाल की बैटिंग

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 168 रन ठोके. अभिषेक शर्मा के बल्ले का फिर जादू दिखा और इस बैटर ने 37 गेंदों पर 75 रन ठोके. अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए और 202.70 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इसके अलावा शुभमन गिल सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि उन्हें रिशाद हुसैन ने 29 रन पर चलता किया. अभिषेक 112 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके अलावा शिवम दुबे फ्लॉप रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए. हार्दिक पंड्या ने अंत में 29 गेंदों पर 38 रन ठोके और टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया.

अकेल चला सैफ का बल्ला

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और तंजीद हसन 1 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो गए. हालांकि सैफ हसन जटे रहे. परवेज हुसैन ने उनका साथ दिया और 21 रन बनाए. लेकिन मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. अकेले सैफ रन बनाते चले गए. इस बैटर ने फिफ्टी पूरी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया, इसका नतीजा ये रहा कि बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ढेर हो गई. पूरी टीम सिर्फ 19.3 ओवर ही खेल पाई. भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव, 2 विकेट वरुण चक्रर्ती और 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. वहीं अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिले.

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने ठोका लगातार दूसरा पचासा, युवराज को पछाड़ा, रैना की कर ली बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share