IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रही है. इस बीच पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसपर बवाल हो गया. हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर फेंका और फिर वो दोबारा गेंद फेंकने तीसरे ओवर में आए. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों पर पाकिस्तानी बैटर्स जैसे ही हावी होने की कोशिश करते हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता दिला दी.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने बवाल के बावजूद फिर नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, मुंह देखते रह गए सलमान आगा
जमां को नहीं पसंद आया अंपायर का आउट देना
फखर जमां 9 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने अपनी स्पीड में बदलाव किया और फखर इस गेंद को खेल नहीं पाए. गेंद उनके बल्ले से लगी और विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन ने कैच लपक लिया. हार्दिक पंड्या और सैमसन जश्न मनाने लगे और अंपायर ने भी आउट दे दिया. इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और थर्ड अंपायर ने साफ कर दिया कि सैमसन ने जमां का क्लीन कैच लिया है. लेकिन जमां खुश नहीं हुए और वो सीधे अंपायर को कोसने लगे. इसके बाद वो मैदान से बाहर गए और जाकर अपने हेड कोच से शिकायत करने लगे. पाकिस्तानी फैंस खुश नहीं दिखे.
इस बीच लेजेंड्री पूर्व पाकिस्तान पेसर वकार यूनिस ने भी फखर जमां के विकेट पर अफना बयान दिया और साफ कहा कि वो क्लीन कैच था. मुझे नहीं पता गेंद सैमसन तक पहुंची या नहीं, मैं यहां एक और रिप्ले देखना चाहूंगा.
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम इंडिया ने इससे पहले भी पाकिस्तान को 14 सितंबर को हराया था. इस दौरान भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी. टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं. पाकिस्तान की टीम से हसन नवाज और खुश्दिल शाह बाहर हैं.
ADVERTISEMENT