Asia cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इस बीच हर फैन को भारत- पाकिस्तान मैच का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के खराब रिश्ते के बावजूद क्रिकेट में कोई रुकावट नहीं आई है. पुलवामा हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों देश शायद ही अब एक दूसरे संग मैच खेलेंगे लेकिन भारत सरकार ने बीसीसीआई को हरी झंडी दिखा दी.
ADVERTISEMENT
35 लाख के केले खा गए खिलाड़ी! एशिया कप 2025 के बीच BCCI को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, 12 करोड़ के घोटाले का है मामला
इस बीच फैंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सभी ये उम्मीद करके चल रहे थे कि दोनों देशों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होगा लेकिन अब तक इस मैच की टिकटें भी सोल्ड आउट नहीं हुई हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी भारत- पाकिस्तान मुकाबले का ऐलान हुआ है, कुछ समय के भीतर ही टिकटें सोल्ड आउट हो जाती हैं.
अभी भी टिकटें कैसे हैं उपलब्ध?
भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें अभी भी उपलब्ध हैं और फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. हालांकि इसके पीछे सच्चाई ये है कि भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटों की कीमत काफी ज्यादा है. वियागोगो और प्लेटिनमलिस्ट पर मैच की टिकटें काफी ज्यादा महंगी हैं.
टिकटों की कीमत
वीआईपी स्वीट ईस्ट- 2, 57, 815 रुपये- दो सीट ( अनलिमिटेड खाना और ड्रिक्स, लाउंज एक्सेस, प्राइवेट एंट्री और रेस्टरूम.
रॉयल बॉक्स- 2, 30, 700 रुपये- दो सीट
स्काई बॉक्स ईस्ट- 1, 67, 851- द ोसीट
वहीं मिड टायर जैसे प्लेटिनम और ग्रैंड लाउंज की टिकटों की कीमत 75,659 और 41,153 रुपये. वहीं सबसे सस्ती टिकट 10 हजार रुपये की है जिसमें आपको दो सीटें मिलती हैं. रिपोर्ट्स से पता चला है कि टिकटों की भारी कीमतों के चलते बेहद कम लोग इन्हें खरीद रहे हैं. वहीं कई फैंस ये भी इंतजार कर रहे हैं कि कब टिकटें सस्ती हों और कब वो इन्हें खरीदें.
भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को कर रही है. इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को भिड़ना है.
ADVERTISEMENT