भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले पर कपिल देव ने तोड़ी चुप्पी, कहा - सब अपना काम कर रहे हैं तो...

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है और इस मैच को लेकर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Salman Agha, Rashid Khan, Suryakumar Yadav

Pakistan captain Salman Agha (L) Afghanistan captain Rashid Khan (C) and India's captain Suryakumar Yadav attend a press conference of the Asia Cup 2025, at Dubai International Cricket Stadium on September 9, 2025.

Story Highlights:

कपिल देव का भारत-पाकिस्तान पर बड़ा बयान

14 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ सिर्फ 27 गेंद में नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है. लेकिन 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले हंगामा मचा हुआ है. जिसको लेकर भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने अब बड़ा बयान दिया.

कपिल देव ने क्या कहा?

भारत में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत में कई फैंस टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं. इस कड़ी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था. लेकिन भारत सरकार के अनुमति मिलने के बाद अब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा. इसी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कपिल देव ने कहा,

मेरे हिसाब से बस खेलो और जीतो. जिनका काम खेलना है उनको बस खेलने पर ध्यान देना चाहिए. कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. इस चीज का बड़ा मुद्दा मत बनाओ. सरकार अपना काम कर रही है, सब अपना काम कर रहे हैं और खिलाड़ियों को उनका काम करने दो.

अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला

वहीं टीम इंडिया की करें तो एशिया कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ यूएई की टीम 57 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 27 गेंद में चेज को हासिल करने के साथ नौ विकेट से जीत दर्ज की और उसका नेट रन रेट 10 से अधिक का हो गया है. टीम इंडिया अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. जिसमें एक बार फिर से कुलदीप यादव, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर नजर होगी. टीम इंडिया अब पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बैटर, रोहित- जायसवाल की लिस्ट में शामिल

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी, कहा- सारे लड़के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share