एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया हर हाल में एशिया कप खेलेगी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भी हरी झंडी दिखा दी गई है. हालांकि यहां मंत्रालय ने ये साफ किया कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड में सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाला गेंदबाज बना मुंबई का कप्तान, अजिंक्य रहाणे को किया रिप्लेस
खेल मंत्रालय ने क्या कहा?
भारत का पाकिस्तान के साथ खेलों को लेकर रुख उसकी सामान्य नीति जैसा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले खेल आयोजनों में भारतीय टीमें पाकिस्तान नहीं जाएंगी. साथ ही, पाकिस्तानी टीमें भारत में नहीं खेलेंगी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में, चाहे भारत में हों या बाहर, भारत अपने खिलाड़ियों के हित और अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों को ध्यान में रखेगा. भारत को बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए अच्छी जगह बनाने का भी लक्ष्य है. इसलिए, भारतीय खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हों. इसी तरह, पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में होने वाले ऐसे आयोजनों में खेल सकेंगे.
भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को आसान बनाने के लिए, खिलाड़ियों, कोच, तकनीकी स्टाफ और खेल संगठनों के अधिकारियों के लिए वीजा प्रोसेस आसान होगी. खेल संगठनों के अधिकारियों को उनके कार्यकाल के दौरान, अधिकतम पांच साल तक, बार-बार आने वाला वीजा मिलेगा. इससे उनकी भारत यात्रा आसान होगी. ऐसे अधिकारियों को भारत में सम्मान और सुविधाएं भी दी जाएंगी.
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और ये यूएई में खेला जाएगा. ऐसे में सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल 29 सितंबर को होगा. टूर्नामेंट को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 फॉर्मेट के तहत ही रखा गया है.
ADVERTISEMENT