बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार, सेलेक्टर्स से हो चुकी है बात, भारतीय टीम में एंट्री लगभग तय

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह ने सेलेक्टर्स को जानकारी दे दी है कि वो एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में 19 को जब टीम का ऐलान होगा उसमें बुमराह का नाम लगभग तय है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

बुमराह एशिया कप खेलने के लिए तैयार हैं

बुमराह ने सेलेक्टर्स को इसकी जानकारी दे दी

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 खेलने के लिए सेलेक्टर्स को जानकारी दे दी है. एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई में होगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि बुमराह की सेलेक्टर्स से कुछ दिन पहले ही बात हो चुकी थी. ऐसे में वो अब टी20 खेलने के लिए तैयार हैं. सीनियर सेलेक्शन कमिटी 19 अगस्त को मुंबई में मीटिंग करेगी जिसके बाद एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. 

इरफान पठान ने पत्नी की हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर मैं...

सेलेक्टर्स को दी जानकारी

एशिय कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन होगा. टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर को यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार, बुमराह ने सेलेक्टर्स को इसकी जानकारी दे दी है. ऐसे में अंतिम फैसला अगले हफ्ते सेलेक्टर्स लेंगे.

बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और 5वें टेस्ट से रिलीज कर दिया गया था. वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया था. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट ही खेले. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो बुमराह पर ज्यादा जोर नहीं डालेंगे और सिर्फ तीन टेस्ट ही खिलाएंगे.

बता दें कि एशिया कप टी20 फॉर्मेट होने के चलते बुमराह को यहां लंबे स्पेल नहीं डालने पड़ेंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम में बुमराह की एंट्री लगभग तय है. बुमराह के पास 40 दिन का गैप है. बुमराह ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. 

टीम जल्दी पहुंच सकती है यूएई

बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई जल्दी जा सकती है. कई खिलाड़ी बिना किसी मैच प्रैक्टिस के ही एशिया कप खेलेंगे. बीसीसीआई ने ऐसे में टीम मैनेजमेंट से पूछा है कि क्या वो बेंगलुरु में एक छोटा सा कैंप करना चाहते हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने कहा कि वो सीधे यूएई की ही उड़ान भरेंगे जिससे खिलाड़ियों को कंडीशन का पता चल जाएगा. 

बड़ी खबर: एशिया कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, घातक बल्लेबाज ने फिटनेस टेस्ट किया पास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share