लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 की टीम में चुना गया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उन्हें प्लेइंग 11 जगह मिलेगा. कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर भी 5 मैचों की सीरीज में जगह मिली थी लेकिन वो एक भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद अब टीम मैनेजमेंट इस गेंदबाज पर ज्यादा भरोसा नहीं कर रहा है.
ADVERTISEMENT
इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंडिया टुडे से बातचीत में मनिंदर सिंह ने कहा कि, अगर कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग 11 का हिस्सा होते तो टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीत जाती.
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए अब खर्च करने होंगे केवल इतने हजार रुपये, नए ऑफर में तीन टिकट पैकेज शामिल
एशिया कप की प्लेइंग 11 में भी कुलदीप का खेलना मुश्किल
मनिंदर सिंह ने आगे कहा कि, चौथी पारी में 371 रन के लक्ष्य का पीछा करना, वो भी इस तरह के गेंदबाजों के साथ. मुमकिन रहता है. लेकिन उस दौरान अगर आपकी टीम में कुलदीप होते, क्योंकि इंग्लैंड की टीम जीतने के लिए खिलाड़ियों का चयन करती है. कुलदीप यादव को सभी 5 मैचों में खिलाना चाहिए था क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में इस तरह की ब्रीड नहीं है.
मनिंदर सिंह ने आगे कहा कि, कुलदीप को अगर खिलाते तो इंग्लैंड के बैटर्स को पता ही नहीं चल पाता कि वो क्या कर रहे हैं. वो न तो गुगली और न ही लेग स्पिन खेल पाते. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 371 रन चेज किए. ऐसे में अगर कुलदीप खेलते तो वो 371 रन नहीं चेज कर पाते. मनिंदर ने आगे कहा कि, कुलदीप एशिया कप टीम से भी बाहर हो सकते हैं. क्योंकि मैनेजमेंट यहां अक्षर पटेल या फिर वरुण चक्रवर्ती को खिला सकती है. क्योंकि दोनों ही गेंदबाजी के साथ बैटिंग भी कर सकते हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
मनोज तिवारी के बाद अब मोहित शर्मा का भी धोनी को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वो अपना आपा खो बैठे थे और मुझे गालियां दी थीं
ADVERTISEMENT