Asia cup 2025: पीसीबी के ड्रामे के बाद आखिरकार पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को होटल के भीतर ही रहने के लिए कहा था. लेकिन अंत में बॉयकॉट का ड्रामा खत्म हुआ और खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में यूएई ने जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
एंडी पायक्रॉफ्ट ही हैं मैच रेफरी
पीसीबी ने जो सारा विवाद खड़ा किया था वो सिर्फ इसपर था कि बोर्ड मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ मैच में नहीं चाहता था. पीसीबी का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने भारत- पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भारत का साथ दिया था. लेकिन आईसीसी ने उनकी ये बात नहीं मानी और अंत में ये तय हुआ कि पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे.
दोनों टीमों के लिए ही ये मुकाबला इसलिए अहम है क्योंकि अगर पाकिस्तान को इस मुकाबले में हार मिलती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं यूएई भी हारा तो ये टीम भी बाहर हो जाएगी. ऐसे में जो जीतेगा वो अगले स्टेज में जाएगा. दोनों ने ही टीमों ने अपना अपना मुकाबला यूएई के खिलाफ जीता था और फिर टीम को भारत के खिलाफ हार मिली थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): अलीशान शराफू, मोहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साइम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ADVERTISEMENT