Asia Cup 2025: पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, रेफरी को हटाओ नहीं तो यूएई मैच का करेंगे बॉयकॉट

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को चिट्ठी लिखी है. इसमें आरोप लगाया कि उन्होंने खेल भावना के विपरीत बर्ताव किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

পাকিস্তান দল

pakistan team

Story Highlights:

पाकिस्तान को भारत के मुकाबले में सात विकेट से हार मिली थी.

पाकिस्तान का अगला मैच 17 सितंबर को यूएई के साथ है.

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब ब्लैकमेलिंग पर उतर आया है. भारतीय टीम के हाथ नहीं मिलाने से तिलमिलाए पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर यूएई के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की गीदड़ भभकी दी है. इस बारे में पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को चिट्ठी लिखी है. उसका कहना है कि पायक्रॉफ्ट ने भारत से मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता को तोड़ा है. उन्हें एशिया कप से फैसला करना है.

No Handshake: भारत-पाकिस्तान के एशिया कप मैच से पहले इन मुकाबलों में भी हाथ नहीं मिलाए गए, एक में खिलाड़ी तो एक में रन आउट बना वजह

एशिया कप का आयोजन वैसे तो एशियन क्रिकेट काउंसिल कराती है लेकिन अंपायर और मैच रेफरी की नियुक्ति आईसीसी की तरफ से होती है. मैच अधिकारियों में बदलाव को लेकर बीसीसीआई की भूमिका रहेगी. वह एशिया कप 2025 का मेजबान है.

पीसीबी चीफ ने मैच रेफरी के लिए क्या लिखा

 

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पायक्रॉफ्ट को घेरते हुए एक्स पर लिखा, ‘पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. पीसीबी ने मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है.’ बताया जाता है कि पीसीबी ने आईसीसी को जो चिट्ठी भेजी है उसमें लिखा है कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वह 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच का बॉयकॉट करेगा. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ही मैच रेफरी हैं.

पीसीबी ने इससे पहले एक बयान में कहा, ‘टीम मैनेजर नवीद चीमा ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव का कड़ा विरोध किया है. यह खेल भावना और खेल के विपरीत बर्ताव है. विरोध के तौर पर हमने अपने कप्तान को मैच के बाद समारोह में नहीं भेजा.’

नकवी ने भारत को घेरा

 

इससे पहले नकवी ने हाथ नहीं मिलाने के मसले पर बिना नाम टीम भारतीय टीम पर निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज खेल भावना की कमी को देखना काफी निराशाजनक रहा. खेल में राजनीति को लाना खेल भावना के उलट है. उम्मीद करते हैं कि सभी टीमें भविष्य की जीत का जश्न गरिमा के साथ मनाएंगी.'

Asia cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद अब टीम इंडिया का बड़ा प्लान, फाइनल जीते तो मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे ट्रॉफी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share