शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज Asia Cup 2025 से बाहर!! चौंकाने वाली वजह आई सामने

2025 Asia Cup: शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज का एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है|

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

19 अगस्‍त को मुंबई में सेलेक्‍टर की मीटिंग होगी|

शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज को लग सकता है झटका|

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए अजित अगरकर की अगुआई में सेलेक्‍टर्स मंगलवार यानी 19 अगस्त को मुंबई में मीटिंग करेंगे और इस दौरान वह काफी चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं. शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज समेत इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों के लिए अभी भी टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.

केएल राहुल बल्कि 31 साल का ये खिलाड़ी एशिया कप 2025 में बन सकता है टीम इंडिया का बैकअप विकेटकीपर

भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान गिल ने इंग्‍लैंड दौरे पर 750 से ज़्यादा रन बनाए थे. वह एक सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में महान सुनील गावस्कर के बाद दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन रनों की बारिश उन्‍होंने रेड बॉल फॉर्मेट में की थी, जबकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. गिल ने आईपीएल में भी 650 से ज़्यादा रन बनाए, लेकिन ये रन उन्होंने बतौर ओपनर बनाए थे और ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ता ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की मौजूदा जोड़ी को ही चुनेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट

रेस में गिल पीछे

तीसरे ओपनर के तौर पर गिल के नाम की चर्चा हो सकती है, मगर यशस्वी जायसवाल को इस भूमिका के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं. 9 से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इनमें से किसी एक के चुने जाने की उम्मीद है और जायसवाल का पलड़ा भारी लग रहा है. ऐसी भी संभावना है कि इनमें से किसी का भी चयन ना हो, लेकिन फिलहाल गिल इस दौड़ में पीछे चल रहे हैं.

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले मोहम्‍मद सिराज के लिए स्‍क्‍वॉड में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह को आक्रमण की कमान सौंपी जाएगी. अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से एक (या दोनों) के लिए जगह मिलने की उम्मीद है. टी20 वर्ल्‍ड कप में अहम आखिरी ओवर फेंकने वाले हार्दिक पंड्या टीम में दूसरे तेज गेंदबाज होंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम पर विचार किए जाने की संभावना कम है. कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और उप-कप्तान अक्षर पटेल टीम के मुख्य स्पिनर हो सकते हैं.

इशान किशन नहीं खेल पाएंगे दलीप ट्रॉफी, ईस्ट जोन का कप्तान टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share