SL vs HK: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK का खिलाड़ी बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी चुनी है. दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में एक एक बदलाव किए हैं. श्रीलंका की टीम ये मैच जीत टेबल टॉप करना चाहेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रीलंका vs हांग कांग

Story Highlights:

श्रीलंका ने पहले बॉलिंग चुनी है

दोनों टीमों में एक एक बदलाव हैं

श्रीलंका और हांग कांग के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. श्रीलंकाई लायंस ने पिछले मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराया था और अब वे अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेंगे. श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव हुआ है. महीष तीक्षणा की एंट्री हुई है. जबकि मथीशा पथिराना बाहर हुए हैं. वहीं हांग कांग की टीम ने भी एक बदलाव किया है.

Asia cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद अब टीम इंडिया का बड़ा प्लान, फाइनल जीते तो मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे ट्रॉफी

श्रीलंका की टीम इस मैच में काफी संतुलित नजर आ रही है. उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार तालमेल दिखाया था. नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और वनिंदु हसारंगा ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को 139 रनों पर रोक दिया. फिर पथुम निसंका और कामिल मिशारा ने सिर्फ 14 ओवर से थोड़ा ज्यादा समय में लक्ष्य हासिल कर लिया.

दूसरी ओर, हांग कांग का एशिया कप में सफर लगभग खत्म हो चुका है, क्योंकि वे अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हार चुके हैं. श्रीलंका की शानदार फॉर्म को देखते हुए, उनके लिए अंक तालिका में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर वे उलटफेर कर पाए, तो इस टूर्नामेंट से उन्हें कुछ हासिल हो सकता है.

क्या बोले दोनों कप्तान

यासिम मुर्तजा: सच कहूं, हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेला. एक बदलाव है. हम जीत की बात करते हैं, लेकिन मेहनत का रवैया रखना जरूरी है. हमारे कोच कहते हैं कि हमें मेहनत पर ध्यान देना चाहिए, नतीजे अपने आप आएंगे. हमें कुछ चीजों पर काम करना है.

चरिथ असलंका: सब कुछ ठीक लग रहा है. हम चेज करना चाहते हैं. एक बदलाव है. पथिराना की जगह तीक्षणा आए हैं. प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. लगभग सही खेल था. बस इसे जारी रखना चाहते हैं. हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते, खासकर छोटे फॉर्मेट में. हमें बेसिक चीजें सही करनी होंगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

हांगकांग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

No Handshake: भारत-पाकिस्तान के एशिया कप मैच से पहले इन मुकाबलों में भी हाथ नहीं मिलाए गए, एक में खिलाड़ी तो एक में रन आउट बना वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share