Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट के एक नए दौर की भी शुरुआत हो गई. सूर्य की कप्तानी में भारत ने रिकॉर्ड नौवां और टी20 फॉर्मेट में दूसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर कदम रखा.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने यूएई पर जीत से रचा इतिहास, T20I कप्तानी में धोनी, रोहित और कोहली सबको पछाड़ा
इस मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 गेंद पहले नौ विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए और मेजबान टीम महज 57 रन पर ढेर हो गई. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 2004 के एशिया कप फाइनल में हार के बाद पहली बार भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली या रवींद्र जडेजा के बिना किसी भी फॉर्मेट में महाद्वीपीय प्रतियोगिता में मैच खेला.
इसका अगला एडिशन पाकिस्तान में खेला गया था और रोहित ने हर मैच में हिस्सा लिया. विराट और जडेजा दोनों ने 2010 में एशिया कप में डेब्यू किया, जब टूर्नामेंट एक बार फिर श्रीलंका में आयोजित किया गया. दरअसल रोहित, विराट और जडेजा तीनों ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम के लिए खेलते हुए ट्रॉफी जीती थी.
तीनों में से किसी के बिना भारत का पहला मैच
यूएई के खिलाफ यह मुकाबला एशिया कप के टी20 एडिशन में जडेजा, कोहली या रोहित में से किसी के बिना भारत का पहला मैच था. सभी खिलाड़ी अब तक दोनों एडिशन (2016, 2022) खेले थे. दरअसल रोहित 2008 से 2023 (2008, 2010, 2012, 2014, 2016, 2022 और 2023) तक हर एडिशन में भारतीय टीम का हिस्सा रहे. 2018 और 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ आराम दिए जाने वाले दो मैचों को छोड़कर उन्होंने सभी मैचों में हिस्सा लिया, जबकि वह टीम के कप्तान थे. पहले मैच में टीम का फाइनल में पहुंचना तय था, जबकि दूसरे मैच में वे हारकर बाहर हो गए थे.
जहां तक विराट कोहली की बात है, उन्होंने 2010 से लेकर अब तक हर एडिशन में खेले है. 2018 को छोड़कर जब इंग्लैंड के कठिन दौरे के बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से आराम दिया गया था. जडेजा 2010 से हर एडिशन में खेले हैं, लेकिन कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं. वह 2018 में शुरुआती टीम में नहीं थे, लेकिन हार्दिक पंड्या की चोट के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया था. बाद में चोट के कारण वह 2022 एडिशन के बीच में ही बाहर हो गए.
रोहित ने 37 एशिया कप मैच (सभी फॉर्मेट में) खेले हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा है. जडेजा और कोहली ने टूर्नामेंट में 26 मैच खेले हैं, जो संयुक्त रूप से छठा सबसे ज़्यादा है. रोहित, कोहली और जडेजा तीनों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
'वो ऐसे शॉट लगाता है जैसे किसी को थप्पड़ मार रहा हो', अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग के कायल हुए जडेजा, जानिये भारतीय ओपनर के लिए क्या कहा ?
ADVERTISEMENT