IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह का हारिस रऊफ को तीखा जवाब, पहले किया बोल्ड फिर फाइटर जेट वाला सेलिब्रेशन कर चिढ़ाया, देखिए Video

IND vs PAK: हारिस रऊफ भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में छह रन बना सके. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने घातक यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को आउट कर फाइटर जेट वाला सेलिब्रेशन किया.

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में दो विकेट मिले.

भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़े

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के हारिस रऊफ को तीखा जवाब दिया. उन्होंने इस खिलाड़ी को पहले बोल्ड किया फिर फाइटर जेट गिरने का इशारा करते हुए उनका मजाक बनाया. हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में दर्शकों को चिढ़ाने के लिए बाउंड्री के पास फाइटर जेट गिराने के इशारे किए थे. इसकी शिकायत आईसीसी के पास गई है. हारिस छह रन बनाने के बाद आउट हुए. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए 146 रन पर ही ढेर हो गई. वह पूरे 20 ओवर नहीं खेल सका.

227 की स्ट्राइक रेट से T20I शतक ठोका फिर भी टीम ने किया रिटायर्ड आउट

 

बुमराह ने हारिस का विकेट पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लिया. उनकी फुल लैंथ की घातक गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज के डिफेंस को भेदते हुए ऑफ स्टंप ले उड़ी. इसके साथ ही हारिस आउट हो गए. बेचारगी उनके चेहरे पर दिख रही थी. वे पाकिस्तान के नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद बुमराह ने हारिस के घावों पर नमक छिड़का और फाइटर जेट वाला एक्शन करते हुए चिढ़ाया

 

क्या है फाइटर जेट सेलिब्रेशन

 

पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के साथ ओछी हरकत करते हुए फाइटर जेट सेलिब्रेशन शुरू किया था. इसके जरिए उसके खिलाड़ियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान गिराने के पाकिस्तानी सरकार के दावे का संकेत किया. हारिस रऊफ ने सुपर-4 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान इस तरह के कई इशारे भारतीय फैंस को चिढ़ाने के लिए किया था. उन्होंने मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान 6-0 के नारे भी लगाए थे. दरअसल पाकिस्तानी सरकार दावा कर रही है कि उसने भारत के छह जेट गिराए. हारिस इसी संबंध में चिल्ला रहे थे.

क्या बुमराह को फाइटर जेट सेलिब्रेशन के लिए सजा मिलेगी

 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सजा मिल सकती है. इसी तरह के इशारे करने पर हारिस रऊफ की आईसीसी की तरफ से 30 फीसदी मैच फीस काटे जाने की खबर है.फाइटर जेट गिरने के इशारे राजनीतिक बयानबाजी या संकेत में गिने जा सकते हैं. आईसीसी ऐसी हरकतों के लिए मना करता है. हालांकि कोई स्पष्ट नियम नहीं है. हालांकि हारिस रऊफ और बुमराह के सेलिब्रेशन में अंतर था. पाकिस्तानी गेंदबाज ने उकसाने के लिए ऐसा किया था जबकि बुमराह ने एक तरह से जवाब दिया.

Asia Cup 2025 Final से पहले पाकिस्तान की बेइज्जती, सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के साथ नहीं खिंचाई फोटो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share