Asia Cup: डीआरएस में श्रीलंकाई खिलाड़ी रहा नॉट आउट तो शादाब खान ने पकड़ ली अंपायर की अंगुली, देखिए वीडियो

एशिया कप 2022 फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की टक्कर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2022 फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की टक्कर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की हालत खस्ता रही. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह की बॉलिंग ने टीम को तगड़े झटके दिए. पावरप्ले के आखिरी ओवर में पाकिस्तानी टीम ने भानुका राजपक्षा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने इस अपील को नकार दिया. बाद में डीआरएस में भी सफलता नहीं मिली और राजपक्षा नॉट आउट रहे. ऐसे में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने मैदानी अंपायर मसुदुर रहमान का हाथ पकड़ लिया और आउट देने के इशारे के लिए अंगुली उठाने की कोशिश की. यह सब मजाकिया अंदाज में हुआ.

 

श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर में हारिस रऊफ ने पहली ही गेंद पर दनुष्का गुणातिलका को बोल्ड किया. 151 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद अंदर की स्विंग हुई और श्रीलंकाई खिलाड़ी के डिफेंस को छकाते हुए स्टंप्स बिखेर गई. गुणातिलका ने एक रन बनाया. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ की गेंद भानुका राजपक्षा के पैर पर लगी. जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर मसुदुर रहमान ने इसे ठुकरा दिया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने डीआरएस लिया.

 

 

डीआरएस में क्या आया

इसमें सामने आया कि गेंद स्टंप्स की लाइन में गिरी और लेग स्टंप्स के सामने पैर पर लगी. गेंद लेग स्टंप को छूकर गुजर रही थी. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया था ऐसे में उनका फैसला कायम रहा और राजपक्षा अंपायर्स कॉल की वजह से बच गए. इससे जहां श्रीलंकाई खेमे ने राहत की सांस ली. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी निराश दिखे. तभी शादाब खान ने अंपायर की अंगुली पकड़ी और उसे उठाने की कोशिश की. इस पर शादाब और अंपायर दोनों हंस पड़े. कमेंटेटर्स से भी यह नजारा छुपा नहीं रहा और उन्होंने भी दोनों के हंसी-मजाक के बारे में बताया.

 

इससे पहले श्रीलंका ने पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस, चौथे ओवर में पथुम निसंका के विकेट गंवाए. मेंडिस को नसीम शाह ने बोल्ड किया तो निसंका का शिकार हारिस रऊफ ने किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share