एशिया कप 2022 के श्रीलंका में होने पर मंडराया संकट! IPL फाइनल के बीच जय शाह ने की मीटिंग

एशिया कप क्रिकेट 2022 का आयोजन श्रीलंका में 27 अगस्त से होना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप क्रिकेट 2022 का आयोजन श्रीलंका में 27 अगस्त से होना है. लेकिन वर्तमान में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. श्रीलंका में जिस तरह के हालात चल रहे हैं उस वजह से एशिया कप को बाहर ले जाने की बातें भी हो रही हैं. हालांकि स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट तय समय पर इस टूर्नामेंट को अपने यहीं आयोजित करने की तैयारी में है. 29 मई को अहमदाबाद में आईपीएल 2022 के फाइनल के दौरान इस बारे में चर्चा भी हुई थी. 

 

जानकारी के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया जय शाह ने कहा था कि वे आईपीएल फाइनल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद आईपीएल फाइनल के दौरान यह मीटिंग हुई. इसमें श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने साफ कर दिया कि वे एशिया कप की मेजबानी करना चाहते हैं. इसके लिए जो भी जरूरत है उसकी तैयारी कर रहे हैं. 

 

जल्द होगा फैसला

एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि श्रीलंका ने अपना पक्ष रख दिया है. लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सूत्र के अनुसार, अभी आखिरी फैसला होना है. लेकिन अगर वे मेजबानी नहीं कर पाते हैं तब हमारे पास विकल्प मौजूद हैं. इसके तहत यूएई और बांग्लादेश में मैच हो सकते हैं. अगर मेजबान को लेकर बदलाव होता है तब टूर्नामेंट का शेड्यूल भी बदल सकता है. ऐसे में तय समय से पहले टूर्नामेंट की शुरुआत की जा सकती है. एक या दो दिन में इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा. जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल आधिकारिक रूप से ऐलान कर देगी.

 

2018 में आखिरी बार हुआ एशिया कप

एशिया कप क 18वां एडिशन लगातार कैंसिल हो रहा है. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2018 में हुआ था. इसके बाद 2020 में इसे होना था लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. अब 2022 में भी इसमें अड़ंगा लगता दिख रहा है. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश खेलते हैं. साथ ही एक टीम क्वालिफायर के जरिए आएगी. भारत अभी एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share