मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की 49 गेंद पर खेली गई 55 रन की पारी पर सभी सवाल उठा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी कमेंट्री के दौरान रिजवान की पारी को धीमा बताया था. जबकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी रिजवान की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम 23 रन से जीत गई और छठी बार एशिया कप पर कब्जा किया. लेकिन इन सबके बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक यहां टीम का बचाव करते नजर आए. पाकिस्तान की टीम की तरफ से रिजवान को छोड़कर और कोई नहीं चल पाया वहीं मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह फेल रहा. श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम ने घुटने टेक दिए.
ADVERTISEMENT
बाहर के लोगों को कुछ नहीं पता
सकलैन ने अब टीम के आलोचकों को लेकर कहा कि, उनकी सोच है. जो लोग बाहर बैठे होते हैं न, वो बाहर से चीजों को देखते हैं और उसके ऊपर बात कर देते हैं. ये उनकी गलती नहीं है क्योंकि वो रिजल्ट देखते हैं और स्कोरकार्ड पर कमेंट कर देते हैं. उन्हें नहीं पता होता है कि ड्रेसिंग रूम के भीतर क्या चल रहा है.
टीम में आओ और काम करो
उन्होंने आगे कहा कि, मैंने एक्सपर्ट के तौर पर तीन साल तक काम किया है और मुझे पता है कि ये कैसे होता है. जब वो क्रिकेटर्स के साथ करीब से काम करते हैं तब उन्हें पता चलता है कि अंदर का माहौल कैसा है. सकलैन ने आगे कहा कि, आसिफ के हाथ में चार टांके लगे हुए हैं. शादाब के कान से खून निकल रहा है. उसको कनकशन था फिर भी वो बल्लेबाजी के लिए गया.
श्रीलंका में दम था
श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लेकर सकलैन ने कहा कि, मैं यहां श्रीलंकाई टीम को क्रेडिट देना चाहूंगा. हमने पहले 9 ओवरों में ही उनकी कमर तोड़ दी थी लेकिन राजापक्षा ने शआनदार खेल दिखाया. बता दें कि पाकिस्तान की पूरी टीम यहां 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम की तरफ से तेज गेंदबाज प्रमोद मधुसुदन ने सबसे ज्यादा 34 विकेट लिए.