ICC Ranking : पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन से हार्दिक को लंबी छलांग, टॉप-5 में हुए शामिल

यूएई में जारी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले ही मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

यूएई में जारी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले ही मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए. जिसके चलते ना सिर्फ उन्होंने टीम को जिताया बल्कि अब आईसीसी की ताजा अपडेट रैंकिंग (T20 ICC Ranking Update) में भी लंबी छलांग डाली है. हादिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लिए और उसके बाद बल्ले से 17 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जबकि अब आईसीसी रैंकिंग के टॉप 5 में भी पहुंच गए हैं.

 

टॉप-5 में हार्दिक हुए शामिल
गौरतलब है कि एशिया कप से पहले हार्दिक पंड्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में 13वें स्थान पर थे. मगर अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार वह 167 अंक लेकर ऑलराउंडर की लिस्ट में 5वें स्थान पर आ गए हैं. जिसमें सबसे अधिक 257 अंकों के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर चल रहे हैं.

 

भुवी को एक स्थान का हुआ फायदा  
वहीं गेंदबाजी में बात करें तो एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से चमक बिखेरने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान को दो स्थान का फायदा हुआ है. वह अब 708 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं. जबकि इस मामले में उन्होंने आदिल राशिद और एडम जैम्पा को पीछे कर दिया है. वहीं गेंदबाजी में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 792 अंकों के साथ विराजमान है. राशिद के अलावा टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भवुनेश्वर कुमार को भी टॉप-10 में फायदा हुआ है. वह 9वें स्थान से उपर बढ़कर 661 अंकों के साथ 8वें पायदान पर आ गए हैं.

 

सूर्यकुमार से आगे निकले रिजवान 
बल्लेबाजी में देखा जाए तो पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का जलवा जारी है. बाबर आजम टॉप पर 810 अंकों के साथ विराजमान हैं तो उनके साथी रिजवान 796 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे से तीसरे स्थान पर 792 अंकों के साथ खिसक गए हैं. रिजवान ने भारत के खिलाफ 42 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. जिससे वह सूर्य को पछाड़ने में सफल हो गए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share