'भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल, मत ले टेंशन...', श्रीलंका से हार के बाद रोहित का बड़ा ऐलान

यूएई में जारी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान गतचैंपियन टीम इंडिया (Team India) के सितारे गर्दिश में हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

यूएई में जारी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान गतचैंपियन टीम इंडिया (Team India) के सितारे गर्दिश में हैं. सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका के बाहर होने के बाद टीम इंडिया अब बाहर होने की दहलीज पर आ चुकी है. ऐसे में हो भी फैंस भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच फाइनल मुकाबला देखना चाह रहे थे. उन्हें बड़ा झटका लगा है. क्योंकि अब अगर टीम इंडिया किसी भी समीकरण से फाइनल जाती है तो पाकिस्तान से मुकाबला नहीं हो सकेगा. लेकिन श्रीलंका से हार के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच अभी भी फाइनल होगा तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.


श्रीलंका से मिली 6 विकेट की करारी हार के बाद रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए. जहां पर रोहित शर्मा से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. इस पर रोहित ने कहा, "हां, हां...बिलकुल भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होगा. आप टेंशन मत लीजिए."

 

 

 

 

हालांकि श्रीलंका से हार के बावजूद टीम इंडिया के फाइनल में जाने के समीकरण जो सामने निकलकर आ रहे हैं. उनसे ये साफ़ है कि किसी भी कीमत पर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं खेला जा सकेगा. क्योंकि पाकिस्तान की टीम एक मैच जीत चुकी है और श्रीलंका के नाम दो जीत दर्ज है. ऐसे में श्रीलंका का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है.

 

क्या है समीकरण 
7 सितंबर को पाकिस्तान की टक्कर अफगानिस्तान से होनी है. इसमें अगर पाकिस्तान जीत गया तो भारत पूरी तरह बाहर हो जाएगा. अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तब भारत टूर्नामेंट में बना रहेगा. फिर भारत को 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी ताकि नेट रन रेट की समस्या भी दूर हो जाए. इसके बाद नौ सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की टक्कर होगी. इसमें अगर श्रीलंका जीत जाता है तब भारत को फाइनल खेलने का टिकट मिल सकता है. इससे साफ़ है कि भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल होगा और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share