रवींद्र जडेजा ने कराई घुटने की सर्जरी, अस्पताल से सामने आईं तस्वीरें, T20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सर्जरी हो गई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सर्जरी हो गई है. उन्हें दाएं पैर के घुटने में चोट थी और इसके चलते सर्जरी करानी पड़ी. रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही. अब जल्द ही रीहेब शुरू होगा. रवींद्र जडेजा ने अस्पताल के कमरे से दो फोटो भी पोस्ट की. उन्हें एशिया कप 2022 में हांग कांग के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. वे इससे पहले वेस्ट इंडीज दौरे पर भी दाएं घुटने में चोट के चलते बाहर रहे थे. काफी समय से वे इस चोट से परेशान थे और इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे.

 

रवींद्र जडेजा ने लिखा, 'सर्जरी कामयाब रही. कई सारे लोग हैं जिन्हें उनके सपोर्ट और शामिल रहने के लिए शुक्रिया कहना है- बीसीसीआई, मेरी टीम के साथी, सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैंस. मैं जल्द ही रीहेब शुरू करूंगा और जितनी जल्दी होगा खेलने के लिए वापसी की कोशिश करूंगा. शुभकामनाओं के लिए सबका शुक्रिया.' रवींद्र जडेजा की सर्जरी के बाद अब उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. यह नहीं बताया गया है कि उनकी रिकवरी में कितना वक्त लगेगा लेकिन माना जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने के लिए वे बाहर रहेंगे. इसका मतलब उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना होगा.

 

 

 

टीम इंडिया के लिए जरूरी हैं जडेजा

जडेजा के एशिया कप से बाहर होने पर अक्षर पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. वे स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल थे. अगर टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा नहीं रहते हैं तब अक्षर का चुना जाना तय है. हालांकि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पिछले कहा था कि वे अभी जडेजा को बाहर नहीं मान रहे हैं.  जडेजा भारतीय टीम के संतुलन के हिसाब से काफी अहम हैं. वे निचले क्रम के तगड़े बल्लेबाज हैं और उपयोगी बॉलर हैं. साथ ही उनकी फील्डिंग भी जबरदस्त है जो मैच का नतीजा बदल सकती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share