Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर

एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे चोटिल हैं. शाहीन अफरीदी चोट के चलते एशिया कप 2022 के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. हाल ही में नेदरलैंड्स दौरे से भी वे चोट के चलते बाहर हो गए थे. शाहीन का एशिया कप में नहीं खेलना पाकिस्तान की संभावनाओं के लिए बड़ा झटका है. वे टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और पिछले एक साल में वे जबरदस्त फॉर्म में हैं.

 

शाहीन अफरीदी को दाएं पैर के घुटने के लिगामेंट में चोट लगी है. मेडिकल टीम ने उन्हें चार से छह सप्ताह यानी डेढ़ महीने के करीब आराम की सलाह दी है. माना जा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से वापसी करेंगे. शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में फील्डिंगके दौरान यह चोट लगी थी. 

 

 

अक्टूबर में होगी वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरू ने शाहीन की चोट पर बताया, 'मैंने शाहीन से बात की है और वह इस खबर से काफी परेशान है लेकिन वह साहसी नौजवान है जो देश और टीम के लिए मजबूती से वापसी करेगा. हालांकि उसने रॉटरडम में रिहेबिलिटेशन के दौरान सुधार किया है लेकिन यह साफ हो गया है कि वह उसे समय चाहिए होगा और वह अक्टूबर में वापसी कर पाएगा.'

 

भारत के लिए खतरा हैं अफरीदी

शाहीन अफरीदी अभी पाकिस्तानी टीम के साथ नेदरलैंड्स में हैं. एशिया कप के लिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही होगा. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान का पहला मैच भारत से ही है. दोनों एक ही ग्रुप में है. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी दोनों टीमों का आपस में मुकाबला है. पिछले साल भी दोनों टीमें आपस में टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं तब शाहीन की आग उगलती बॉलिंग के आगे टीम इंडिया ने घ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share