पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) अभी भी एक एक्टिव क्रिकेटर हैं. श्रीलंका के खिलाफ हुए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हार मिली जिसके बाद अब मलिक ने टीम पर तंज कसा है. टीम को लेकर मलिक ने ट्विटर पर कुछ अजीबो गरीब ट्वीट किया है जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
40 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2021 में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया था और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. लेकिन इस साल बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मलिक को टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में इसके बाद कई सवाल भी उठे.
मलिक का ट्वीट वायरल
मलिक ने पाकिस्तान के लिए 124 टी20 मैच खेले हैं और नेशनल टी20 कप में शानदार फर्म में थे. उन्होंने सेंट्रल पंजाब के लिए अर्धशतक भी जड़ा था. इसके अलावा वो अक्सर पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन करते हैं. लेकिन पिछली रात टीम को मिली हार के बाद मलिक ने कहा कि, दोस्ती, पसंद-नापसंद की संस्कृति से हम कब बाहर निकलेंगे. अल्लाह हमेशा ईमानदारों की मदद करता है.' बता दें कि इस ट्वीट के तुरंत बाद कई फैंस इसपर अपना रिएक्शन देने लगे. वहीं टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि, उस्तान जी, इतना ईमानदार न बनो.
बता दें कि पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर मलिक पहले ही कई तरह के ट्वीट कर चुके हैं और ये कह चुके हैं कि पूरी टीम यहां बाबर- रिजवान की जोड़ी पर निर्भर है.
एशिया कप में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में दोनों बल्लेबाज टॉप पर हैं. लेकिन एशिया कप 2022 में रिजवान जहां टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और 6 मैचों में कुल 281 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम फ्लॉप रहे और सिर्फ 68 रन ही बना पाए.