'माफ कर दो, इस हार का मैं जिम्मेदार हूं', फाइनल में खराब फील्डिंग के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान

पाकिस्तान (Pakistan) की फील्डिंग उस वक्त टीम के लिए संकट बन गई जब टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेल रही थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) की फील्डिंग उस वक्त टीम के लिए संकट बन गई जब टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेल रही थी. श्रीलंका ने कमाल का खेल दिखाते हुए छठी बार एशिया कप खिताब पर कब्जा कर लिया. बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान पेसर्स ने 10 ओवरों में ही ये साबित कर दिया कि उनका ये फैसला सही था. क्योंकि 58 के कुल स्कोर पर ही श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

 

लेकिन इसके बाद एक छोर से जहां भानुका राजापक्षा डटे रहे वहीं दूसरे छोर से वानिंदु हसारंगा हमला करते गए. हसारंगा ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए. हालांकि यहां पाकिस्तान के पास खिताब पर कब्जा करने का अच्छा मौका था लेकिन लगातार खराब फील्डिंग के चलते उनके हाथ से ये फिसल गया. पाकिस्तान ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार किया और दोनों बार शादाब खान ने कैच छोड़ा.

 

शादाब की खराब फील्डिंग
राजापक्षा ने हारिस राऊफ पर 18वें ओवर हमला करना शुरू कर दिया था, लेकिन एक ऑफ कटर की वजह से कैच ऊपर उठ गया. ये सीधे शादाब खान के पास गया लेकिन शादाब ने इस छोड़ दिया. राजापक्षा यहां 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगले ही ओवर में पाकिस्तान से एक और बड़ी गलती हुई और इस बार आसिफ अली और शाबाद आपस में टकरा गए और एक और कैच छूट गया.

 

हार का जिम्मेदार मैं
राजापक्षा अंत में 45 गेंद पर 71 रन बनाकर श्रीलंका को सीधे 170 रन तक ले गए. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये लक्ष्य बेहद मुश्किल साबित हुआ और पूरी टीम 147 पर ढेर हो गई. लेकिन अब टीम की हार पर शाबाद खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, कैच पकड़ने से मैच जीतते हैं. लेकिन माफ करना इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैंने अपनी टीम को नीचा दिखाया. टीम के लिए नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज पॉजिटिव साबित हुए और मोहम्मद रिजवान ने भी अच्छी टक्कर दी. लेकिन मैं यहां श्रीलंका को बधाई देना चाहता हूं.

बता दें कि मैच हारने के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि, खराब फील्डिंग की वजह से ही टीम को हार मिली क्योंकि अगर फील्डिंग मिस नहीं होती तो 15-20 रन कम बनते और हम मैच जीत जाते.
 

    यह न्यूज़ भी देखें