श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंकन टीम ने 23 रन जीत दर्ज की. उसने रनों का बचाव करते हुए छठी बार खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही श्रीलंका ने दुबई में ऐसा कमाल किया जो बहुत कम टीमें कर पाती हैं. उसने पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की. दुबई में यह काम काफी दुर्लभ है. पिछले 12 महीने में इंटरनेशनल मैचों में केवल चार बार ही ऐसा हो पाया है. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने मैच जीतने के बाद इस बारे में बात की. साथ ही आईपीएल 2021 में दुबई में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को भी याद किया.
ADVERTISEMENT
एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर बहुत से एक्सपर्ट्स ने उसे जीत का दावेदार माना था. लेकिन श्रीलंकाई टीम इससे चिंतित नहीं थी. टीम के कप्तान दासुन शनाका ने का कहा कि उनके खिलाड़ियों का ध्यान टॉस पर नहीं मैच खेलने पर था. उन्होंने कहा, यदि मैं पीछे आईपीएल 2021 तक जाऊं तो चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए फाइनल जीता था. श्रीलंका ने भी फाइनल में ऐसा ही किया. उसने पहले खेलते हुए 170 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर पाकिस्तान को 147 रन पर समेट दिया.
दुबई में किसने बचाए रन
दुबई में पिछले 12 महीनों में यह चौथी बार हुआ है जब किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 मुकाबला जीता है. श्रीलंका से पहले भारत ने दो और न्यूजीलैंड ने एक बार ऐसा किया. लेकिन पहली तीन जीत कमजोर टीमों के खिलाफ आई थी. भारत ने अगस्त 2022 में हांग कांग और सितंबर 2022 में अफगानिस्तान को हराया था. वहीं नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया था. श्रीलंका ने इन चारों जीतों में सबसे कम स्कोर को डिफेंड किया है. उसने 170 रन बचाए जबकि भारत ने 212 व 192 और न्यूजीलैंड ने 172 रन बचाए थे.
आईपीएल 2021 फाइनल में क्या हुआ
अगर आईपीएल 2021 फाइनल की बात की जाए तो चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी. ऐसे में सीएसके को 27 रन से जीत मिली थी.