T20 World Cup 2022: टीम इंडिया से इस दिग्‍गज का कटा पत्‍ता, चोट ने तोड़ दिया वर्ल्‍ड कप का सपना

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. लेकिन एक धाकड़ खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. लेकिन एक धाकड़ खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. चोट के चलते वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. इस खिलाड़ी का नाम है रवींद्र जडेजा. उन्हें एशिया कप 2022 के दौरान घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने सर्जरी कराई है. इसके चलते वे टीम सेलेक्शन से बाहर हो गए. जडेजा का नहीं होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है. उनकी हालिया फॉर्म शानदार रही है. वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज हैं साथ ही कमाल के बॉलर भी हैं. इसके अलावा उनकी फील्डिंग का भी जवाब नहीं. वे इसके जरिए भी मैच का नतीजा बदलने की कुव्वत रखते हैं.

 

रवींद्र जडेजा के उपलब्ध नहीं होने से अक्षर पटेल को टीम इंडिया में चुना गया है. अक्षर भी जडेजा की तरह ही खेलते हैं और बाएं हाथ के बॉलर व बल्लेबाज हैं. ऐसे में वे जडेजा के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं. उन्होंने एशिया कप में भी जडेजा की जगह ली थी. लेकिन यहां खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन अक्षर के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका रहेगा.

 

 

लगातार चोट से परेशान थे जडेजा

रवींद्र जडेजा पिछले एक साल में लगातार चोटों से परेशान रहे हैं. वे नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं गए. यहां वे टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. जडेजा ने घरेलू सीरीज से वापसी की थी. फिर आईपीएल 2022 खेले लेकिन पसलियों की चोट के बाद बाहर हो गए. कुछ समय पहले वेस्ट इंडीज दौरे पर भी उनका घुटना चोटिल हो गया था. तब वे बाहर रहे थे.

 

एशिया कप में हांग कांग के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान उनकी घुटने की चोट उभर आई. नतीजा रहा कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. बताया जाता है कि वे काफी समय से घुटने की चोट से परेशान थे और इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे. लेकिन एशिया कप में चोटिल होने के बाद उनके पास सर्जरी के अलावा और कोई चारा नहीं बचा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share