'कोहली का 5 किलो वजन कम हो गया होगा...', विराट के शतक पर शास्त्री का बड़ा बयान

एशिया कप (Asia Cup 2022) में भले ही टीम इंडिया पहले पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका से हारकर बाहर हो गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप (Asia Cup 2022) में भले ही टीम इंडिया पहले पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका से हारकर बाहर हो गई है. लेकिन उसके बाद अंतिम मैच में अफगानिस्तान पर 101 रनों की जीत से टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. हालांकि इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया (Team India) को सबसे बड़ा फायदा विराट कोहली (Virat Kohli Century) की फॉर्म में वापसी से हुआ है. क्योंकि उन्होंने अपने करियर के सबसे लंबे अंतराल करीब 1020 दिन बाद 71वां शतक टी20 फॉर्मेट के रूप में जड़ा. इस तरह कोहली की फॉर्म का टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से एक महीने पहले वापस आना बहुत बड़ा शुभ संकेत है. ऐसे में कोहली की फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दे डाला है.

 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली के शतक पर शास्त्री ने कहा, "आपने 1020 दिनों का जिक्र किया, मैं कह सकता हूं कि 700 दिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में था जब ऐसा हुआ था. लंबा समय हो गया है. उसने अपनी उस परेशानी को सुलझा लिया है, जिससे छुटकारा पाना मुश्किल हो गया था. जब आपको उनके जैसी आश्चर्यजनक सफलता मिलती है, जब 70 शतकों का आंकड़ा आपके पास होता है तो आप एक, दो साल, ढाई साल के कठिन रास्ते से गुजरते हैं, और फिर हर रोज लोग याद दिलाना शुरू करते हैं ‘इतना समय हो गया’. वह इंसान है. यह बात उसे खाए जा रही होगी. वह हर सुबह जब उठता होगा, चाहे वह सोचता हो या नहीं, लेकिन उसे यह याद दिलाया जाता है"

 

उन्होंने आगे कहा, "अब, मुझे लगता है कि वह पांच किलो बोझ कम होगा. मुझसे मत पूछो कि वजन कहां से चला गया, कम-से-कम सिर से पांच किलो वजन कम हुआ होगा. आप उनकी पारी के आखिरी 40 रन देख सकते हैं. वह विराट कोहली थे. उनके ट्रेड मार्क शॉट, आत्मविश्वास, शिष्टता, गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से आक्रामकता वापस आ गई है. इसे आने में काफी समय लगा."

 

ओपनिंग पर बवाल 
बता दें कि कोहली पूरे एशिया कप के दौरान नंबर तीन पर खेले. लेकिन अंतिम मैच में रोहित शर्मा के बाहर बैठने से विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. इस दौरान 12 चौके पर छह छक्के लगाए. इस तरह अब कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share