एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Reserve Day) के बीच महामुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाना था. मगर भारी बारिश के आसार के चलते एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने इस मुकाबले में एक अतिरिक्त रिजर्व डे का प्रावधान मैच से ठीक पहले जोड़ दिया था. जबकि बाकी टीमों के मैच के लिए ऐसा कोई नियम नहीं आया. जिस पर अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने आईसीसी को घेरते हुए बड़ा बयान दे डाला है.
ADVERTISEMENT
अर्जुन रणतुंगा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब आपके पास कोई एक बड़ा टूर्नामेंट होता है तो एक टीम के लिए नियम बदल जाते हैं. जिससे मैं सहज नहीं हूं. इस तरह की चीजों से भविष्य में क्रिकेट का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए काफी दुःख हो रहा है. क्योंकि उसके अधिकारी अपने पद पर बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इस तरह के मामलों पर बोलने से कई पूर्व खिलाड़ी भी बचते हैं. क्योंकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ सकता है.
आईसीसी सिर्फ बकवास कर सकती है
रणतुंगा ने आगे कहा कि अगर भविष्य में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे आ जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. वह सभी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नियम बदल सकते हैं. इस पर आईसीसी भी अपना मुंह बंद रखेगी और कहेगी कि ठीक है ऐसा ही करो. आईसीसी सिर्फ बकवास कर सकती है और उसके बस में भी कुछ नहीं है.
बता दें कि भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. जिसके लिए भारत में पूरी तैयारियां चल रही हैं. पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर होने के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 में दमदार वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-