Asia Cup में बारिश की बाधा को हराने वाले ग्राउंड्समैन पर बरसे पैसे, मिलेंगे 40 लाख रुपये, जय शाह का ऐलान

एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 के दौरान बेहतरीन काम करने वाले क्यूरेटर्स और ग्राउंड्समैन के लिए मोटी इनामी रकम का ऐलान किया है. 

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशिया कप के दौरान बारिश ने श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में कई बार बाधा पहुंचाई. लेकिन यहां ग्राउंडस्टाफ ने कमाल का काम करते हुए मैदान को समय पर तैयार कर दिया.एशिया कप का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल से हुआ. इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास रही.

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 के दौरान बेहतरीन काम करने वाले क्यूरेटर्स और ग्राउंड्समैन के लिए मोटी इनामी रकम का ऐलान किया है. कैंडी और कोलंबो स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को एसीसी की ओर से 50 हजार डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपये के करीब दिए जाएंगे. एसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने यह जानकारी दी. एशिया कप के दौरान बारिश ने श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में कई बार बाधा पहुंचाई. लेकिन यहां ग्राउंड स्टाफ ने कमाल का काम करते हुए मैदान को समय पर तैयार कर दिया. इसके चलते लगातार बारिश के बावजूद केवल एक मैच का नतीजा नहीं आया. यह मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच पल्लेकेले में खेला गया था.

 

जय शाह ने ट्वीट कर कहा, 'एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट कोलंबो व कैंडी के समर्पित क्यूरेटर्स और ग्राउंड्समैन के लिए 50 हजार डॉलर की प्राइज मनी की घोषणा करते हैं. उनके अथक समर्पण और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय टूर्नामेंट बनाया. उम्दा पिचों से लेकर हरी-भरी आउटफील्ड तक उन्होंने तय किया कि मैदान रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए तैयार रहे. यह कदम दिखाता है कि क्रिकेट की कामयाबी में ये लोग किस तरह से अहम भूमिका निभाते हैं. इन लोगों की सेवाओं का जश्न मनाया जाए और सम्मान किया जाए.'

 

 

हाइब्रिड मॉडल से हुआ एशिया कप 2023

 

एशिया कप का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल से हुआ. इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास रही लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के वहां जाने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में बांटे गए. पाकिस्तान को चार मैच की मेजबानी मिली जबकि बाकी के मैच श्रीलंका को दिए गए. श्रीलंका में बारिश का सीजन था और इस वजह से यहां पर मैच कराए जाने को लेकर काफी सवाल उठे थे. जब भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मुकाबला बारिश से धुल गया तो सवाल गहरा गए कि क्या टूर्नामेंट के बाकी मैच भी हो पाएंगे या नहीं.

 

मगर ग्राउंड्समैन ने जोरदार मेहनत की जिससे बारिश के खलल के बाद भी मैच पूरा हो सका और दर्शकों को रोमांचक टक्कर देखने को मिली. कोलंबो और पल्लेकेले की पिचेज ने भी सबका ध्यान खींचा. यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मदद मिली. इससे लोगों की एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में रुचि बढ़ी. भारत-श्रीलंका, श्रीलंका-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश के मुकाबले आखिरी ओवर तक गए.
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 18 खतरनाक खिलाड़ी चुने, स्मिथ-मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी
क्या पाकिस्तानी टीम में अलग-थलग पड़ गए हैं बाबर आजम? पूर्व कप्तान ने लगाया बड़ा आरोप
शरीर 40 साल का, आईडी पर 31 की उम्र, डिकॉक ने घर पर आखिरी बार खेलने से पहले ऐसा क्‍यों कहा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share