एशिया कप 2023 शेड्यूल में बदलाव को लेकर बड़ी खबर है. भारी बारिश के चलते सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो से शिफ्ट किए जा सकते हैं. एशिया कप 2023 सुपर-4 के मुकाबले अब पल्लेकेले में कराए जाने की संभावना है. स्पोर्ट्स तक को यह एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे सड़कों पर जलभराव हो गया है. सुपर-4 के पांच मुकाबले कोलंबो में होने हैं और फाइनल भी यहीं पर प्रस्तावित है. इस तरह कुल छह मैच यहां होने हैं. सुपर-4 के मैच 6 सितंबर से शुरू होंगे. कोलंबो 9 सितंबर को पहली बार सुपर-4 मैच की मेजबानी करेगा. एशिया कप फाइनल 17 सितंबर को है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, कोलंबो में बारिश को लेकर सभी टीमों को बता दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल इस बारे में अगले 24 से 48 घंटे में फैसला करेगी. कोलंबो से मैचों को पल्लेकेले शिफ्ट किए जाने की सर्वाधिक संभावना है. क्योंकि यहां पर पहले से ही मैच हो रहे हैं तो लॉजिस्टिक्स लेवल पर ज्यादा तैयारी नहीं करनी होगी. डाम्बुला भी एक विकल्प है और वहां पर बारिश काफी कम है. लेकिन वहां के स्टेडियम को अचानक से तैयार किए जाना मुश्किल होगा. ऐसे में पल्लेकेले ही सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन यहां पर भी बारिश का खतरा रहेगा.
पल्लेकेले में धुल गया था भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है. इसके तहत चार मैच पाकिस्तान में है और बाकी सारे श्रीलंका में है. श्रीलंका में ग्रुप स्टेज के मैच पल्लेकेले में रखे गए जबकि एक को छोड़कर बाकी सभी सुपर-4 मैच कोलंबो में रखे गए. लेकिन सितंबर के महीने में श्रीलंका में बारिश होती है और अब इससे दिक्कतें खड़ी हो गईं. भारत और पाकिस्तान का पल्लेकेले में खेला गया मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. कोलंबो में भी सितंबर के महीने में काफी बारिश होती है और यह देखने को भी मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भारी बारिश के वीडियो सामने आए हैं. आने वाले दिनों में भी इसी तरह की बारिश की संभावना है. इससे एशियन क्रिकेट काउंसिल के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं.
खबर है कि श्रीलंका क्रिकेट ने बारिश की वजह से ही एशिया कप के मुकाबले डाम्बुला में कराए जाने का सुझाव दिया था लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी थी. ऐसे में कोलंबो और पल्लेकेले को चुना गया था. बारिश की वजह से आमतौर पर सितंबर के महीने में कोलंबो और पल्लेकेले में मैच नहीं कराए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
'दोस्ती बाउंड्री के बाहर छोड़कर आओ', गौतम गंभीर का भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हंसी ठिठोली पर तीखा बयान
ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा