Asia Cup 2023: डेब्यू मैच में ही बांग्लादेशी बल्लेबाज के नाम दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बना चौथा ओपनर

बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजिद हसन को एशिया कप 2023 में पहली बार खेलने का मौका मिला. लेकिन पहले मैच में ही उनके नाम बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बांग्लादेश के ओपनर तंजिद हसन का वनडे डेब्यू बेहद खराब रहा. एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ये बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया और 0 पर पवेलियन लौट गया. इस बल्लेबाज ने कैंडी के मैदान पर सिर्फ 2 गेंद ही खेले लेकिन वो एक भी रन नहीं बना पाए. तंजिद हसन (Tanzid Hasan) को मोहम्मद नईम के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वो पूरी तरह फेल रहे.

 

दूसरे ओवर में पवेलियन लौटे तंजिद

 

तंजिद को दूसरे ओवर में महीष तीक्षणा ने पवेलियन भेज दिया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दोनों टीमें ग्रुप बी में एक दूसरे से टक्कर ले रही हैं. युवा ओपनर ने lbw का रिव्यू भी नहीं लिया और निराश चेहरे के साथ सीधे पवेलियन लौट गए.

 

हालांकि इन सबके बीच अब तंजिद ने अपने नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वनडे डेब्यू में 0 पर पवेलियन लौटने वाले वो बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि दुनिया के वो 16वें ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे मैच में डेब्यू पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

 

वनडे डेब्यू पर 0 पर पवेलियन लौटने वाले बांग्लादेशी ओपनर्स

 

1. हरुनुर रशीद - 1998 में भारत के खिलाफ 0
2. नुरुल आबेदीन - 0 बनाम पाकिस्तान, 1986
3. रफीकुल इस्लाम - 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0
4. तंजिद हसन - 0 बनाम श्रीलंका, 2023


इमर्जिंग एशिया कप में छा गए थे तंजिद

 

बता दें कि तंजिद हसन को युवा चेहरे के रूप में एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश की टीम में मौका दिया था. इस दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार भी किया गया. तंजिद फिलहाल 22 साल के हैं और उन्हें तमिम इकबाल की जगह मौका मिला है. तमिम फिलहाल पीठ की चोट से रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि, उनकी वापसी सितंबर 21 से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली होम सीरीज में हो सकती है.

 

बांग्लादेश ने एशिया कप से महमुदुल्लाह को भी बाहर रखा है. फर्स्ट क्लास में तंजिद की औसत 40 के ऊपर है और लिस्ट ए में 30 है. इसी को देखते हुए उन्हें एशिया कप में जगह मिली है. इसी साल इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने उस वक्त सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था जब उन्होंने 4 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद सेकुल 179 रन बनाए थे. 
 

ये भी पढ़ें:

'बाबर आजम को होने वाली है काफी दिक्कत', भारतीय क्रिकेटर बोला- बुमराह छोड़िए, ये गेंदबाज करेगा खूब तंग

Babar Azam : बाबर आजम ने 151 रनों की पारी के बाद विराट कोहली को किया याद, कहा - उनकी मदद से...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share