एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों को कोलंबो में ही रखने का फैसला किया है. इस शहर में भारी बारिश के चलते मैचों को शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं थीं इस बीच श्रीलंका मौसम विभाग ने फैंस को अच्छी खबर दी है. उसका कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और बारिश में कमी रहेगी. ऐसे में क्रिकेट मैच आराम से हो सकते हैं. श्रीलंका क्रिकेट भी उम्मीद कर रहा है कि बाकी बचे हुए मुकाबले बिना किसी बाधा के पूरे हों. सुपर-4 के श्रीलंका चरण की शुरुआत 9 सितंबर को मेजबान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ होगी. इसके बाद 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल यहां 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करुणानायके ने पीटीआई टीवी से कहा कि नौ सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा. भारत और पाकिस्तान का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होगा. वहीं रोहित शर्मा की टीम 12 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी जबकि बांग्लादेश से सामना 15 सितंबर को होगा. फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘साल में इस समय श्रीलंका में अधिक बारिश होती है. जो दक्षिण पश्चिम मानसून का अंतिम चरण होता है. पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी. इस दौरान धूप और बादल दोनों रहेंगे और बारिश कमी आएगी. आने वाले सप्ताह में पश्चिमी हिस्सा में फुहारें जारी रह सकती हैं लेकिन 17 सितंबर को एशिया कप फाइनल के दिन बारिश कम होने का अनुमान है.
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का ग्रुप ए का मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था. इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 266 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी को नहीं आ सकी. भारत और नेपाल के बीच मैच में भी बरसात का खलल रहा. इसके चलते काफी देर तक मैच रोकना पड़ा. हालांकि इस मैच का नतीजा निकला था और टीम इंडिया 10 विकेट से जीत गई थी.
क्यूरेटर्स ने मैदानी तैयारी पर क्या कहा
वहीं सुपर-4 मैचों को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के क्यूरेटर (मैदान तैयार करने वाला अधिकारी) गोडफ्रे डबरेरा ने कहा, ‘हां, बारिश की भविष्यवाणी है. आज सुबह भी यहां बारिश हुई और इससे पिच और इसके आसपास के हिस्से थोड़े गीले हो गए. आउटफील्ड पर भी काफी मात्रा में पानी गिरा है. लेकिन हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें समय पर मुकाबलों के लिए मैदान तैयार करने का भरोसा है.’
गोडफ्रे ने भरोसा जताया कि उनकी टीम किसी भी मैदान पर स्थिति को संभाल सकती है. उन्होंने कहा, ‘तीनों शहरों (कोलंबो, पल्लेकेले और हंबनटोटा) में बारिश हो रही है लेकिन हमने लगभग 100 लोगों की टीम बनाई है जो तीनों स्थलों पर पिच तैयार कर रहे हैं. हमें बताया गया है कि मैच यहीं होंगे इसलिए हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं. लेकिन मैं कह सकता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो तीनों मैदान मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं.’
गोडफ्रे ने कहा कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने निजी तौर पर तीनों स्थलों का दौरा किया है. क्यूरटर ने कहा कि उन्हें मैच से पहले बारिश से उतनी समस्या नहीं होती जितनी मैच के दौरान बारिश से होती है. गोडफ्रे ने कहा कि अगर मौसम विभाग समय रहते भविष्यवाणी की जानकारी देता तो उन्हें मदद मिलती.
ये भी पढ़ें
Indian Team Coach: क्या राहुल द्रविड़ की वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के कोच पद से छुट्टी हो जाएगी?
PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला