SL vs PAK : 2 गेंद 6 रन के रोमांच में असलंका ने श्रीलंका को दिलाया एशिया कप फाइनल का टिकट, 'भारत-पाकिस्तान' महामुकाबले की उम्मीद पर फिरा पानी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान (Sri Lanka vs Pakistan) को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना अब भारत से होगा. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरायाएशिया कप से बाहर हो गई पाकिस्तानएशिया कप का फाइनल अब भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच मुकाबले में सभी फैंस पाकिस्तान के जीत की दुआ कर रहे थे. जिससे एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच देखने को मिलता. लेकिन कुसल मेंडिस और चरित असलंका की पारी ने भारत-पाकिस्तान के फाइनल की उम्मीदों को बिखेर डाला. मेंडिस ने 91 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में जब श्रीलंका को जीत के लिए 6 गेंद में 8 रन चाहिए थे. तभी असलंका ने अंतिम दो गेंद में 6 रन बनाकर पाकिस्तान को घर भेज दिया. जिससे बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत 42 ओवरों में पाकिस्तान के सामने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 42 ओवरों में 8 विकेट पर 252 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज करके 11वीं बार एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल कर डाला. अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच जहां एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान की टीम को घर वापस लौटना होगा. पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान ने जरूर 86 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन ये जीत के काम नहीं आई.

 

श्रीलंका को लगे शुरुआती झटके 


42 ओवरों के खेल में पाकिस्तान ने 252 रन बनाए थे, लेकिन डीएल नियम के तहत एक रन कम करके श्रीलंका को 252 रनों का ही लक्ष्य मिला था. जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही और 77 रन के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (29 रन) और कुसल परेरा (17 रन) चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने श्रीलंका की पारी को संभाला. इन दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल डाला.

 

सदीरा और मेंडिस ने बनाया मैच 


सदीरा और मेंडिस के ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई. तभी पाकिस्तान को विकेट मिला और 30वें ओवर में इफ्तिखार अहमद ने इस साझेदारी को तोड़ डाला. इफ्तिखार की गेंद पर सदीरा स्टम्पिंग से आउट हो गए और 51 गेंदों में चार चौके से 48 रन बनाकर चलते बने. जिससे 177 रन के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा. हालांकि दूसरे छोर पर कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाज जारी रखी. मगर वह शतक के करीब आकर नर्वस नाईंटीज का शिकार बने. मेंडिस 87 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 91 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद कप्तान दासुन शनाका को भी इफ्तिखार ने अपना शिकार बनाया. शनाका चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके.

 

12 गेंद 12 रन का रोमांच 


श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे. तभी शाहीन की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में धनंजय डा सिल्वा (5 रन) बड़ा शॉट लगाकर चलते बने. जबकि इसके बाद अगली ही गेंद पर वेल्लालगे भी शून्य पर शाहीन का शिकार बन गए. जिससे श्रीलंका को अब 7 गेंद में 9 रन की दरकार थी. जबकि अंतिम गेंद पर सिंगल गया. इस तरह अब श्रीलंका को अंतिम ओवर यानि 6 गेंद में जीत के लिए आठ रन की दरकार थी. तभी अंतिम ओवर में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले जमान खान गेंदबाजी करने आए. जमान की पहली गेंद पर प्रमोद ने सिंगल लेकर चरित असलंका को स्ट्राइक दे डाली. जबकि दूसरी गेंद डॉट चली गई. तीसरी गेंद पर प्रमोद (एक रन) रनआउट हो गए और स्ट्राइक पर फिर से 43 रन बनाकर खेलने वाले असलंका आ गए. अब दो गेंद 6 रन के रोमांच में असलंका ने जमान की 5वीं गेंद पर चौका जड़ा तो अंतिम गेंद पर दो रन लेकर श्रीलंका को रोमांचक जीत दिला डाली. श्रीलंका ने 42 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर दो विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना डाली. श्रीलंका के लिए असलंका हीरो रहे, जिन्होंने अंत तक 47 गेंदों में चार चौके से 49 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट इफ्तिखार अहमद जबकि दो विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए. 

 

ढाई घंटे की देरी से हुआ टॉस 


कोलंबो के मैदान पर भारी बारिश के चलते टॉस होने में ढाई घंटे की देरी हुई. जिससे मैच को 45 ओवर का कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही. पाकिस्तान को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर ओपनर फखर जमां (4 रन) के रूप में लगा. जिन्हें श्रीलंका के मदुशंका ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा. इसके बाद नंबर तीन पर कप्तान बाबर आजम ने पारी को आगे बढाया और एशिया कप में पहला मैच खेलने वाले अब्दुल्ला शफीक के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभा डाली थी. मगर भारत के खिलाफ रोहित, कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों का शिकार करने वाले दुनिथ वेल्लालगे की फिरकी का जवाब बाबर आजम भी नहीं दे सके.

 

बाबर भी बने वेल्लालगे का शिकार 


दुनिथ ने पारी के 16वें ओवर में बाबर आजम को स्टंप आउट करवाया. जिससे बाबर आजम 35 गेंदों में तीन चौके से 29 रन बनाकर चलते बने. इस तरह स्टंप आउट होने के साथ ही बाबर एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 4 बार स्‍टंप आउट होने वाले बल्‍लेबाजों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं. उनसे पहले 1992 में मार्क वॉ, 1994 में शेन थॉमसन,1996 में सचिन तेंदुलकर और 1999 में नासिर हुसैन भी एक कैलेंडर ईयर में 4 बार स्‍टंप आउट हुए थे.

 

130 रन पर गिरे 5 विकेट 


बाबर के आउट होने के बाद ओपनर शफीक भी 69 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. जिससे 100 रन के स्कोर तक पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके थे. मगर इसके बाद मोहम्मद हारिस (3 रन) और मोहम्मद नवाज (12 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके और 130 के स्कोर तक पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे.

 

मैच में दोबारा आई बारिश और घटे ओवर 


130 पर 5 विकेट खोने के बाद मैच में दोबारा बारिश आ गई. जिससे फिर से मैच शुरू हुआ तो इसके ओवर 45 से घटाकर 42 कर दिए गए. अब ओवर कम होने के बाद पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान का बल्ला गरजा. जिससे उसने मैच में वापसी कर डाली.

 

रिजवान और इफ्तिखार ने पाकिस्तान को बचाया 


रिजवान और इफ्तिखार के बीच 6वें विकेट के लिए 108 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. इफ्तिखार जहां 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 47 रन बनाकर चलते बने. वहीं रिजवान ने अंत तक 73 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के से 86 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने 42 ओवरों में 7 विकेट पर 252 रनों का मजबूत स्कोर बना डाला. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट महीश पथिराना ने चटकाए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

मलिंगा जैसा एक्शन, अफरीदी ने बनवाया घर, जानें कौन हैं जमान खान जिन्हें एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मिली एंट्री

PAK vs SL: पाकिस्तानी टीम में उथलपुथल, एक साथ 5 खिलाड़ी बदले, PoK में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share