IND vs PAK: विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच मिलने से खुश नहीं दिखे गौतम गंभीर, लाइव मैच प्रेजेंटेशन में कह दी बड़ी बात

विराट कोहली ने शतक ठोका और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. लेकिन गंभीर इससे खुश नहीं हैं क्योंकि विराट से भी अच्छा प्रदर्शन किसी और ने किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

विराट कोहली को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.गौतम गंभीर विराट को ये अवॉर्ड मिलने से खुश नहीं दिखे.गंभीर ने कहा कि, इसके हकदार कुलदीप यादव थे.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अक्सर अपने अलग अलग बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. हर बार गंभीर कुछ बयान देते हैं और हर बार वो विवादों में आ जाते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 में मुकाबला खेला गया और भारत ने पाकिस्तान पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की. विराट कोहली- केएल राहुल ने शतक ठोका और कुलदीप ने 5 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में अंत में कोहली को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुना गया. लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंशन में कोहली को ये अवॉर्ड मिलने से गौतम गंभीर बिल्कुल खुश नहीं दिखाई दिए.

 

कोहली का धमाकेदार शतक

 

विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी से कई नए रिकॉर्ड बनाए. विराट अब वनडे में 13000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं कोहली ने वनडे में कुल 47 शतक ठोक दिए हैं और सचिन के वनडे शतकों की बराबरी करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. वहीं उन्होंने एशिया कप में केएल राहुल के साथ मिलकर सबसे बड़ी यानी की 233 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया गया है. कोहली ने 94 गेंद पर 122 और राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन ठोके.

 

कुलदीप को मिलना चाहिए था अवॉर्ड: गंभीर

 

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान गंभीर ने कहा कि, वो कुलदीप यादव के अलावा और किसी को इस अवॉर्ड के लिए नहीं देखते हैं. क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी और वो काफी ज्यादा स्पिन करवा रहे थे. मुझे पता है कि विराट और राहुल दोनों ने शतक जमाया. रोहित और गिल ने भी अर्धशतक ठोके और वो भी उस विकेट पर जहां गेंद स्विंग हो रही थी. लेकिन अगर कोई 8 ओवरों में 5 विकेट लेता है और वो भी पाकिस्तान के खिलाफ तो ये बड़ी बात है. क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते हैं.

 

गंभीर ने कहा कि, मुझे पता है कि अगर ये ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम होती तो दूसरी बात होती. क्योंकि ये देश स्पिन अच्छा नहीं खेलते. लेकिन ये पाकिस्तान था. कुलदीप ने हर बल्लेबाज को बैकफुट पर ढकेला. वर्ल्ड कप में भारत का इस लाइनअप के साथ जाना शानदार है क्योंकि भारत के पास दो अटैकिंग पेसर्स और कुलदीप हैं.

 

बता दें कि कुलदीप यादव ने फखर जमां, सलमान आगा, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को पवेलियन भेजा. इस तरह इस गेंदबाज ने 8 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. गंभीर ने आगे कहा कि, अगर आप एक बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं और 5 विकेट लेते हैं तो आप उसे हमेशा के लिए याद रखते हैं. आपको हमेशा ये याद रहता है कि आपने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं. ये बड़ी बात है क्योंकि ये आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: मैच के बाद बोले विराट कोहली, 15 सालों में पहली बार मेरे साथ हुआ ऐसा, राहुल के आलोचकों पर भी बरसे

'टॉस से 5 मिनट पहले हमने उसे जानकारी दी थी', राहुल की तारीफ में कप्तान रोहित ने पढ़े कसीदे, बुमराह को लेकर कहा ये

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share