मैं बहुत थक गया हूं, मैच के बाद विराट कोहली ने क्यों दिया संजय मांजरेकर को ऐसा जवाब, ये है पूरा मामला

विराट कोहली की पारी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि, जब जब पाकिस्तान सामने होगा विराट कोहली का अलग रूप देखने को मिलेगा. विराट ने 13,000 वनडे रन भी पूरे किए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन ठोके.विराट ने वनडे में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं.कोहली का पोस्ट मैच इंटरव्यू में दिया गया बयान वायरल हो रहा है.

एशिया कप (Asia Cup 2023) सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक ने मैच को बेहद स्पेशलल बना दिया. विराट कोहली वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने अपना 47वां शतक भी पूरा किया और केएल राहुल के साथ मिलकर एशिया कप इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. विराट ने अंत तक नाबाद रहते हुए 122 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट की कड़ी मेहनत नजर आई और वो फिटनेस भी जिसकी पूरी दुनिया कायल है.

 

रिजर्व डे के दिन केएल राहुल और विराट कोहली ने वो कमाल किया जो इतिहास में दर्ज हो गया. शुभमन गिल और रोहित शर्मा के जरिए दिए गए धांसू शुरुआत के बाद राहुल और विराट ने पारी को संभाला और 147 रन से आगे खेलना शुरू किया. 2 विकेट के नुकसान के बाद ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर ऐसा डटे कि पाकिस्तानी गेंदबाज इन्हें तंग तक नहीं कर पाए. और नतीजा ये रहा कि, दोनों ने अपना अपना शतक पूरा किया और भारत के स्कोर को 356 रन तक पहुंचा दिया.

 

सवाल पूछने से किया मना

 

मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने गए विराट से संजय मांजरेकर ने जैसे ही सवाल पूछने शुरू किए. विराट ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. विराट ने पहले ही कह दिया कि, आप प्लीज मेरा इंटरव्यू छोटा रखना क्योंकि मैं बहुत ज्यादा थक चुका हूं. इसपर मांजरेकर ने जवाब देते हुए कहा कि, सिर्फ सवाल ही होंगे और फिर कोहली मान गए.

 

विराट ने की संपूर्ण बल्लेबाजी


समय के साथ विराट कोहली का रन बनाने का तरीका भी बदलता जा रहा है. 10 में से 9 बार विराट कोहली के रन ज्यादातर बाउंड्री से नहीं आए. 122 रन की पारी में विराट ने 54 रन सिर्फ चौकों और छक्के से बटोरा. जबकि विराट ने 20 बार खुद के 2 रन लिए, 6 बार केएल राहुल के 2 रन के लिए भागे और इस तरह उन्होंने टीम के रन रेट को 6 से नीचे नहीं आने दिया. इसके बाद कोहली ने पूरे मैच में फिल्डिंग भी की और ये साबित किया कि वर्तमान में उनसे फिट दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK : विराट कोहली और राहुल के शतकों के बाद कुलदीप के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, 228 रन से टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

IND vs PAK : रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्वीप खेलते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज घायल, चेहरे से निकला खून, देखें Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share