IND vs SL : इशान किशन के खराब शॉट पर झल्ला गए हार्दिक पंड्या, गुस्से में खोया आपा, Video हुआ वायरल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) के इशान किशन ने खराब शॉट खेला तो हार्दिक पंड्या अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

इशान किशन के खराब शॉट पर झल्लाए हार्दिक पंड्याटीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बनाए 213 रनभारत के सभी 10 विकेट श्रीलंकाई स्पिनर्स ने चटकाए

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) के बल्लेबाजों ने घुटने टेक डाले. जिसका आलम ये रहा कि टीम इंडिया की पारी के सभी 10 विकेट श्रीलंका के स्पिनर्स ने चटकाए. जिससे भारत के 49 सालों के वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब टीम इंडिया की एक पारी के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने झटके. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने जैसे ही खराब शॉट खेला. हार्दिक पंड्या उन पर गुस्से में आप खोते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

11 रन में गिरे तीन विकेट 


कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को देखते हुए जहां तीन स्पिनर्स खिलाए. वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. इसके जवाब में एक समय रोहित-गिल के बीच 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी थी. लेकिन पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही दुनिथ वेल्लालगे ने जैसे ही गिल (19 रन) को चलता किया. इसके बाद देखते ही देखते 91 रन के स्कोर यानि 11 रन के अंदर भारत को तीन बड़े झटके दे डाले. गिल के बाद विराट कोहली (तीन रन) और रोहित शर्मा (53 रन) भी दुनिथ का शिकार बन गए.

 

इशान और राहुल के बीच हुई 63 रनों की साझेदारी 


91 रन पर तीन विकेट खोने के बाद भारत के इशान किशन और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन एक बार फिर दुनिथ आए और उन्होंने केएल राहुल को अपने जाल में फंसाया. राहुल 44 गेंदों में दो चौके से 39 रन बनाकर चलते बने. जिसके बाद जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या और इशान किशन पर आ गई थी.

 

इशान पर गुस्साए हार्दिक पंड्या 


इशान 33 रन बनाकर सेट हो चुके थे लेकिन पारी के 35वें ओवर में चरित असलंका की दूसरी गेंद पर कवर्स की तरफ हवा में शॉट खेला और लपक लिए गए. इस तरह इशान जैसे ही आउट हुए. नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हार्दिक पंड्या का गुस्सा बाहर आ गई और वह उन पर झल्लाते नजर आए. इशान की खराब शॉट से हार्दिक काफी निराश दिखे. जबकि इशान 61 गेंदों में  एक चौका और एक छक्के से 33 रन बनाकर चलते बने.

 

 

हार्दिक भी नहीं कर सके कुछ ख़ास 


हालांकि इशान के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या भी 5 रन बनाकर चलते बने. भारत के लिए निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 36 गेंद में एक छक्के से 26 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 49.1 ओवरों में ऑलआउट होने तक 213 रन बनाए. श्रीलंका के लिए 5 विकेट दुनिथ ने जबकि चार विकेट असलंका ने तो एक एक विकेट महीश तीक्षणा ने चटकाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : श्रीलंकाई स्पिनर्स ने 10 विकेट लेकर बदल डाला टीम इंडिया का 49 साल का वनडे इतिहास, कोलंबो में दिखा करिश्मा

Dunith Wellalage : कौन है दुनिथ वेल्लालगे? जिसके आगे रोहित, कोहली, हार्दिक व गिल सबने टेके घुटने, मुरलीधरन भी नहीं कर सके ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share