किसकी गलती? हार के बाद बोले अफगानिस्तान कोच, हमारी टीम को नहीं मिली थी क्वालिफिकेशन और नेट रन रेट की जानकारी

अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका ने 2 रन से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया है. लेकिन अब टीम के हेड कोच ने मैच ऑफिशियल्स पर चौंकाने वाले बयान दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है.श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया.अफगानिस्तान के हेड कोच ने मैच ऑफिशियल्स को इसका जिम्मेदार बताया है.

एशिया कप 2023 का आखिरी लीग मैच बेहद रोमांचक साबित हुआ. इस मैच में सबकुछ हुआ जिसकी उम्मीद एक फैन को थी. लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ जो न तो अफगानिस्तान की टीम और न ही कोच ने सोचा था. इसका असर ये हुआ कि टीम को अंत में 2 रन से हार मिली. लेकिन इन सबके बीच अब टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा बयान दे दिया है. जोनाथन ने कहा कि, उन्हें और उनकी टीम को नेट रन रेट और क्वालिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं थी.

 

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ अगर अफगानिस्तान की टीम 37.1 ओवरों में 292 रन के टारगेट तक पहुंच जाती तो भी टीम क्वालीफाई कर सकती थी. लेकिन अब ट्रॉट ने मैच ऑफिशियल्स को इसका जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि, उन्होंने मैच से जुड़े समीकरण नहीं बताए और इसी वजह से हमारी टीम सुपर 4 में पहुंचने से चूक गई.

 

 

 

श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 292 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन अंत में पूरी अफगान टीम 289 रन पर ऑलआउट हो गई. 37वें ओवर में अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 289 रन बना लिए थे और टीम को अंत में नेट रन रेट और क्वालीफाई करने के लिए 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. लेकिन टीम सिर्फ एक रन ही बना पाई.

 

उदास खिलाड़ी, निराश कोच


आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान आउट हुए. और इसी के साथ राशिद को पता चल गया कि उनकी टीम अब बाहर हो चुकी है और वो घुटने के बल बैठ गए. हालांकि टीम क्वालीफाई कर सकती थी अगर वो 37.2 ओवर में 293, 37.3 ओवर में 294 और 37.5 ओवर में 295 बना देती. टीम जितना ज्यादा रन बनाती टीम का श्रीलंका से बेहतर नेट रन रेट होता और वो आगे निकल जाती.

 

बता दें कि इस तरह के समीकरण के लिए जहां टीमें मैच ऑफिशियल्स पर निर्भर रहती हैं. वहीं टीम का एनालिस्ट भी इस तरह की चीजें बताता है. लेकिन अफगानिस्तान टीम को किसी ने भी इस तरह की जानकारी नहीं दी. टीम के खुद के एनालिस्ट ने भी नहीं. ट्रॉट ने कहा कि, अगर गेंदबाज थोड़ा और कम रन लुटाते तो हमारे लिए ये बेहतर होता. 
 

ये भी पढ़ें:

भारत की वर्ल्ड कप टीम देखकर चौंक गए हरभजन सिंह, कहा- 'आपने तो मैच विनर को ही बाहर कर दिया'

SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान का दिल टूटा, एक गड़बड़ी से रनों की आतिशबाजी के बाद भी एशिया कप से बाहर, श्रीलंका सुपर-4 में पहुंचा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share