PAK vs SL: पाकिस्तानी टीम में उथलपुथल, एक साथ 5 खिलाड़ी बदले, PoK में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम ने पांच फेरबदल किए हैं. 

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

Highlights:

श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान टीम से नसीम शाह, फख़र जमां, सलमान आगा, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ बाहर हुए हैं.दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान खान एशिया कप से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

Pakistan Playing XI Against Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम ने पांच फेरबदल किए हैं. इसके तहत तेज गेंदबाज जमान खान (Zaman Khan) को डेब्यू कराया जा रहा है. वे नसीम शाह (Naseem Shah) के बाहर होने पर टीम का हिस्सा बने हैं और अब पहली बार वनडे इंटरनेशनल खेलने जा रहे हैं. उनके अलावा प्लेइंग इलेवन से फख़र जमां, सलमान आगा, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ की जगह मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज को शामिल किया गया है.

 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मैच श्रीलंका में 14 सितंबर को खेला जाएगा. इसमें जो जीतेगा वह भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगा. अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया तो श्रीलंका बेहतर रन रेट की वजह से आगे जाएगा.

 

हारिस रऊफ क्यों नहीं खेल रहे

 

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह रही कि नसीम चोट के चलते एशिया कप से ही बाहर हो गए. ऐसे में जमान को लिया गया. उनके अलावा रऊफ को लेकर टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. ऐसे में उन्हें एक और मैच के लिए रेस्ट दिया गया है. रऊफ और नसीम दोनों भारत के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे. दोनों को वर्ल्ड कप से पहले फिट रखने का इरादा है. रऊफ के बाहर जाने से मोहम्मद वसीम का चुनाव हुआ.

 

 

पाकिस्तान ने कोलंबो में पेस की मदद को देखते हुए नवाज की जगह अशरफ को खिलाया था. लेकिन भारत-श्रीलंका मुकाबले में जिस तरह से स्पिन का दबदबा रहा उससे नवाज की वापसी हुई. फख़र और सलमान खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ऐसे में इनकी जगह हारिस और शकील से भरी गई है. शकील ने तो पिछले महीने की वनडे डेब्यू किया था.

 

 

कौन हैं जमान खान

 

22 साल के जमान 2021 में कश्मीर लीग में खेलते हुए सबकी नजरों में आए और लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मीरपुर के गरीब परिवार का यह खिलाड़ी कश्मीर लीग में खेलने के बाद कनाडा और श्रीलंका की टी20 लीग में खेला. उन्होंने कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वह इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशर के लिए भी खेले जिसमें पाकिस्तान टीम के निदेशक मिकी आर्थर मुख्य कोच हैं. जमान ने इंग्लैंड में हाल में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में मैनचेस्टर इन्विंसिबल्स के लिए छह मैच खेले और दो विकेट झटके.


श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन


बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, जमान खान.
 

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर
IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच से हटा बांग्लादेश का दिग्गज, बच्चे के जन्म के बाद घर पर ही रुकने का लिया फैसला

जयदेव उनादकट ने अंग्रेजों की धरती पर ढाया जुल्म, घातक बॉलिंग कर चेतेश्वर पुजारा की टीम को दिलाई रोमांचक जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share