एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल के खिलाफ मैच से होना है. जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं और इसी बीच टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने जहां पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर डाला था. वहीं टॉस के साथ ही नेपाल की टीम भी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
पहली बार एशिया कप के मैदान में उतरेगी नेपाल
नेपाल की टीम जहां पहली बार एशिया कप में भाग ले रही है. वहीं पकिस्तान की मजबूत टीम तीसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने उतरेगी. पाकिस्तान ने पिछली बार 2012 में एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद से अभी तक उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अपना दमखम नहीं दिखा सकी है. एशिया कप 2023 की आधिकारिक तौरपर मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन इस बार वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है. जिसके तहत चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इतना ही नहीं पाकिस्तान का सामना नेपाल की टीम पहली बार वनडे फॉर्मेट में करती नजर आएगी.
पाकिस्तान की Playing XI :- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ.
नेपाल की Playing XI :- कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2023 : नेपाल के खिलाफ पहले मैच के लिए पाकिस्तान ने किया Playing 'XI' का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह
Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड