टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेपाल से जीत के बाद कहा कि, उनकी टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. टीम में सुधार की जरूरत है क्योंकि अब हम टूर्नामेंट के सुपर 4 स्टेज में पहुंच चुके हैं. रोहित ने कहा कि, हम अब तक अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं. कुछ खिलाड़ी कई दिन बाद वापसी कर रहे हैं. लेकिन अब सुपर 4 में एंट्री के बाद हम गलती की बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं कर सकते.
ADVERTISEMENT
रोहित ने कहा कि, पहले मुकाबले में हम दबाव में थे. लेकिन हार्दिक और इशान ने हमें बाहर निकाला. पर नेपाल के खिलाफ हमारी गेंदबाजी ठीक ठाक रही जबकि फील्डिंग बेहद खराब थी. बता दें कि नेपाल के खिलाफ मुकाबले में रोहित और शुभमन गिल 74 और 67 रन पर नाबाद रहे और इस तरह भारत ने DLS मेथठ के तहत 10 विकेट से जीत हासिल कर ली.
नहीं मिल पाई है साफ तस्वीर: रोहित
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, जब हम यहां आए थे तब हमें पता था कि 15 सदस्यीय टीम हमारी क्या रहने वाली है. एक- दो पोजिशन ऐसे थे जो हमें देखना था. लेकिन हमें साफ पता था कि एशिया कप हमें वर्ल्ड कप 2023 की साफ तस्वीर नहीं देगा. हम शुरुआती दो मुकाबले सही तरीके से खेलना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
टीम को करनी होगी वापसी
रोहित ने कहा कि, पहले मैच में हमने बल्लेबाजी की और दूसरे में गेंदबाजी. लेकिन अभी भी हमें एक ग्रुप के तौर पर ये समझना होगा कि हमें क्या करने की जरूरत है. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है और हमें वापसी करनी होगी.
बता दें कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप से पहले ही कहा था कि 12 महीने पहले ही उन्हें अपनी मजबूत टीम के बारे में पता था. वहीं चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी कहा कि, वर्ल्ड कप टीम एशिया कप टीम के आसपास ही निर्भर करेगी.