एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Sixer King) दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 58 रनों की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका को भी नहीं छोड़ा. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 53 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप के जहां सिक्सर किंग बने. वहीं वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों के मुकाम को सबसे तेज पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने. इसके साथ ही रोहित ने अन्य कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित और गिल के बीच हुई 80 रनों की साझेदारी
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और गिल के साथ 11 ओवर में ही ओपनिंग में 80 रन जोड़ डाले. इसके बाद जहां गिल 25 गेंदों में दो चौके से दुनिथ वेल्लालगे का पहला शिकार बने. उसके बाद विराट कोहली (तीन रन) को भी दुनिथ ने पवेलियन भेज दिया. जबकि रोहित भी दुनिथ की गेंद को भांप नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि आउट होने तक रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बने. इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ डाला.
सबसे कम पारियों में 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज :-
205 पारी - विराट कोहली
241 पारी - रोहित शर्मा
259 पारी - सचिन तेंदुलकर
263 पारी - सौरव गांगुली
वहीं रोहित ने अपनी 53 रनों की पारी के दौरान दो छक्के भी लगाए. जिससे वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप के इतिहास में अब सबसे अधिक छक्के रोहित के नाम हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़ डाला है.
वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
25 पारी, 28 छक्के - रोहित शर्मा
21 पारी, 26 छक्के - शाहिद अफरीदी
24 पारी, 23 छक्के - सनथ जयसूर्या
13 पारी, 18 छक्के - सुरेश रैना
11 पारी, 13 छक्के - मोहम्मद नबी
रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड :-
वनडे एशिया कप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के
बतौर ओपनर वनडे में 250 छक्के पूरे किए.
एशिया कप में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर
एशिया कप में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे करने वाले पहले भारतीय बने रोहित
213 रन पर सिमटी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो दुनिथ और असलंका की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. दुनिथ ने जहां 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं असलंका ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिससे टीम इंडिया 49.1 ओवरों में ऑलआउट हो गई और 213 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें :-