IND vs SL : एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कुलदीप यादव की फिरकी से भारत ने 213 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका को हराया

टीम इंडिया (India vs Srilanka) ने कुलदीप यादव की कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी से श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हरायाभारत के लिए कुलदीप यादव ने चटकाए चार विकेटश्रीलंका की टीम 214 रनों के लक्ष्य के आगे 172 पर सिमट गई

टीम इंडिया ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी से श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Team India qualify for Asia Cup 2023 Final) के फाइनल में जगह बनाई. श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने पहले कहर बरपाती फिरकी से जहां टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए. उसके बाद बल्ले से 42 रन नाबाद भी बनाए. लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम श्रीलंका को भारत (India vs Sri lanka) के खिलाफ जीत नहीं दिला सके. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए श्रीलंकाई स्पिनर्स के कहर के सामने 213 रन बनाए. इसके बाद भारत के कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर श्रीलंका को फंसा डाला. जिससे उनकी टीम 214 रनों के लक्ष्य के आगे 172 रनों पर ढेर हो गई और श्रीलंका को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ जीत से टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना डाली है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन की बड़ी जीत और अब श्रीलंका को हराने से टीम इंडिया के चार अंकों के साथ फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. भारत को अंतिम मुकाबला सुपर-4 में अब बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को खेलना है. वहीं श्रीलंका को फाइनल में जगह बनानी है तो अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा.  

 

बुमराह व सिराज की दमदार शुरुआत 


भारत के सामने 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली पिच पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज ने कहर बरपाया. बुमराह ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (7 रन) को शिकार बनाया. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले कुसल मेंडिस (15 रन) को चलता कर डाला. वहीं सिराज ने भी अन्य ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (दो रन) को पवेलियन भेज डाला. जिससे श्रीलंका के 25 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे.

 

73 रन पर श्रीलंका के गिरे 5 विकेट


25 रन पर तीन विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के स्पिनरों ने अपना काम शुरू किया. कुलदीप यादव ने सबसे पहले सदीरा समरविक्रमा (17 रन) को चलता किया. जबकि चरित असलंका (22 रन) को भी पवेलियन की राह दिखा डाली. जिससे 73 रन तक श्रीलंका के 5 विकेट गिर गए. कुलदीप के बाद जडेजा ने कमाल दिखाया और कप्तान दासुन शनाका (9 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई. 99 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के लिए धनंजय डा सिल्वा और दुनिथ वेल्लालगे ने पारी को संभाला. 

 

 

कुलदीप के कहर से जीती टीम इंडिया 


धंनजय और वेल्लालगे ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और 34 ओवर तक 53 रनों की साझेदारी कर डाली थी. जिससे श्रीलंका ने 6 विकेट पर 152 रन बना डाले थे. इसके बाद 7वें विकेट के लिए इन दोनों की बढ़ती साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा और पारी के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर धनंजय डा सिल्वा को आउट कर 63 रनों की साझदारी को तोड़ डाला. इसके बाद महीश तीक्षणा ने दुनिथ का साथ निभाया और श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि वह ज्यादादेर दुनिथ का साथ नहीं दे सके और 14 गेंद में दो रन बनाकर पंड्या का शिकार बन गए. सूर्यकुमार यादव ने तीक्षणा का बेहतरीन कैच लपका. इसके बाद अंत के दो विकेट कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के अंतिम ओवर में क्लीन बोल्ड करके चटकाए. जिससे टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41.3 ओवर में 172 रनों पर समेट दिया और 41 रनों से जीत दर्ज कर डाली. भारत के लिए 9.3 ओवर के स्पेल में कुलदीप ने 43 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए. जबकि दो विकेट रवींद्र जडेजा ने भी चटकाए. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालगे 46 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन जीत नहीं दिला सके.  

 

 

रोहित-गिल ने जोड़े 80 रन

 

मैच में इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में रोहित और शुभमन गिल ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. जिससे दोनों के बीच 80 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद पारी के 12वें ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने दुनिथ वेल्लागे को गेंद थमाई और मैच की तस्वीर ही पलट गई.

 

13 गेंद में गिल, कोहली और रोहित का काम किया तमाम

 

20 साल के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स दुनिथ ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (19 रन) को क्लीन बोल्ड कर डाला. जबकि इसके बाद अपने अगले ओवर की 5वीं यानि 11वीं गेंद पर विराट कोहली (तीन रन) को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि इसके बाद 13वीं गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर डाला. इस तरह 80 रन पर पहला विकेट खोने के बाद 11 रन के भीतर टीम इंडिया को 91 के स्कोर तक तीन बड़े झटके लगे. रोहित शर्मा 48 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 53 रन बनाकर चलते बने.

 

राहुल और हार्दिक का विकेट लेकर दुनिथ ने रचा इतिहास

 

91 पर तीन विकेट खोने के बाद मध्यक्रम में इशान किशन और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी दुनिथ फिर से आए और आते ही केएल राहुल को कॉट एंड बोल्ड कर डाला. राहुल 44 गेंदों में दो चौके से 39 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 154 के स्कोर पर चौथा झटका लगा. अब दुनिथ को देख श्रीलंका के दूसरे स्पिनर चरित असलंका ने भी जाल बिछाया और इशान किशन को दुनिथ के ही हाथों कैच आउट करा डाला. इशान 61 गेंदों में एक चौका और एक छक्के से 33 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सबकी उम्मीदें हार्दिक पंड्या पर टिकी थी. लेकिन पंड्या की भी दुनिथ के आगे एक भी नहीं चली. दुनिथ ने पंड्या (5 रन) को सस्ते में पवेलियन भेजकर अपने 5 विकेट पूरे किए. दुनिथ ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके और वह 20 साल की सबसे कम उम्र में श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

 

213 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया

 

172 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में असलंका ने देर नहीं लगाई. रवींद्र जडेजा (4 रन) का विकेट लेने के बाद 43वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर जसप्रीत बुमराह (5 रन) व कुलदीप यादव (शून्य) को असलंका ने पवेलियन भेज दिया. जिससे भारत ने बारिश आने तक 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन बना डाले थे. बारिश के चलते लगभग 50 मिनट तक मैच रुका रहा. दोबारा शुरू होने के बाद अक्षर ने दो रन लेकर टीम को 200 के स्कोर तक पंहुचाया. उन्होंने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, जिससे टीम के लिए 32वें ओवर के बाद यह पहली बाउंड्री थी. हालांकि अंतिम ओवर में तीक्षणा की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अक्षर पटेल कैच आउट हो गए और 36 गेंदों में एक छक्के से 26 रन ही बना सके. भारत के लिए सिराज 19 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम इंडिया 49.1 ओवर में श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे 213 रनों पर सिमट गई.

 

श्रीलंकाई स्पिनरों का करिश्मा

 

श्रीलंका के लिए गेंदबाज में स्पिनरों ने इतिहास रच डाला. भारत के 49 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. जब टीम इंडिया के वनडे क्रिकेट में एक पारी के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए. श्रीलंका के लिए 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट दुनिथ वेल्लालगे ने तो 9 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चरित असलंका ने चटकाए. जबकि एक विकेट महीश तीक्षण ने भी लिया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : इशान किशन के खराब शॉट पर झल्ला गए हार्दिक पंड्या, गुस्से में खोया आपा, Video हुआ वायरल 

IND vs SL : श्रीलंकाई स्पिनर्स ने 10 विकेट लेकर बदल डाला टीम इंडिया का 49 साल का वनडे इतिहास, कोलंबो में दिखा करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share