एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत के बाद सुनील गावस्कर ने बॉर्डर पार वालों पर जोरदार हमला बोला है. सुनील गावस्कर ने कहा कि, कुछ लोगों ने भारत और श्रीलंका मैच के दौरान टीम इंडिया पर निशाना साधा था और कहा था कि भारत जानबूझकर श्रीलंका से हार जाएगा क्योंकि उससे पाकिस्तान बाहर हो जाएगा. गावस्कर ने कहा कि, लोगों ने भारत पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था. लेकिन टीम इंडिया ने 24 घंटे के भीतर ही पहले पाकिस्तान को 228 रन और फिर श्रीलंका को मात देकर ये साबित कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान पर फूट गावस्कर का गुस्सा
श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो दुनिथ वेल्लालगे ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया था और पूरी टीम 213 रन ही बना पाई थी. लेकिन इसके बावजूद अंत में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. अगर यहां टीम हारती तो पाकिस्तान बाहर हो जाता. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान का श्रीलंका से मुकाबला हुआ और पाकिस्तान की टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
मिड डे के कॉलम में गावस्कर ने लिखा है कि, उन लोगों को एक जोर का थप्पड़ मारना चाहिए जो बॉर्डर पार से टीम इंडिया पर हमला बोल रहे थे और साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे. क्या बिना दिमाग वाले उन लोगों ने ये सोचा था कि अगर टीम इंडिया श्रीलंका से हार जाती और पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता और फिर बाद में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मैच बारिश से धुल जाता तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाता. ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका से क्यों हारेगी.
टीम इंडिया ने श्रीलंका को लो स्कोरिंग मैच में 41 रन से हराया था. बाबर एंड कंपनी के पास फाइनल में पहुंचने का धांसू मौका था क्योंकि टीम को सिर्फ श्रीलंका को हराना था. लेकिन पाकिस्तान की टीम ऐसा नहीं कर पाई और हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. गावस्कर ने आगे कहा कि, जब पाकिस्तान श्रीलंका से हारा तो हमें लगा कि लोग और ज्यादा साजिश का आरोप लगाएंगे लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. सब लोग उस दौरान बाबर आजम पर हमला बोलने लगे क्योंकि टीम ने बुरा खेला.
बता दें कि इतना सबकुछ होने के बावजूद भारत ने फाइनल में ये दिखा दिया कि एशिया कप के वही बॉस हैं. भारत ने पहले श्रीलंका को 50 रन पर ऑलआउट किया और फिर 10 विकेट से मात दी.
ये भी पढ़ें:
6 विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने सिराज को गेंद फेंकने से कर दिया था मना, पूरे मामले की सच्चाई अब आई सामने
रोहित शर्मा फिर होटल में भूल गए अपना पासपोर्ट, टीम बस को करना पड़ा इंतजार, मचने लगा शोर, VIDEO वायरल