रोहित शर्मा फिर होटल में भूल गए अपना पासपोर्ट, टीम बस को करना पड़ा इंतजार, मचने लगा शोर, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा फिर होटल में भूल गए अपना पासपोर्ट, टीम बस को करना पड़ा इंतजार, मचने लगा शोर, VIDEO वायरल

Highlights:

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को चैंपियन बना दियाकप्तान के चलते टीम बस को इंतजार करना पड़ारोहित शर्मा होटल में फिर अपना पासपोर्ट भूल गए

भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप जीत लिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया. सिराज ने इस दौरान अपने करियर का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा हासिल किया. इस गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर सिर्फ 21 रन दिए जिससे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में 50 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 6.1 ओवरों में ही 51 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत ने वनडे इतिहास में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की जो 263 गेंदों की है.

 

 

 

रोहित भूले पासपोर्ट और मच गया शोर

 

एशिया कप की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी रविवार की ही रात मुंबई लौट गए. क्योंकि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने पहले मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ी. लेकिन इस दौरान उस वक्त काफी ड्रामा हुआ जब रोहित अपना पासपोर्ट भूल गए.

 

विराट कोहली ने कुछ साल पहले इंटरव्यू में कहा था कि टीम में सबसे ज्यादा भूलने वाला खिलाड़ी रोहित ही है. वो अक्सर अपना सामान और वो भी कीमती सामान भूल जाता है. मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. रोहित ने होटल से चेक आउट किया और टीम बस पकड़ी जिसमें सिर्फ मुंबई जाने वाले खिलाड़ी ही थे. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित बस की गेट पर खड़े नजर आ रहे हैं. पीछे से शोर भी आ रहा है क्योंकि रोहित काफी कंफ्यूज नजर आ रहे थे. हालांकि अंत में होटल स्टाफ ने उन्हें उनका पासपोर्ट पकड़ा दिया.

 

एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर वो शानदार रहे हैं. उन्होंने बैक टू बैक तीन अर्धशतक जमाए. फाइनल में मिली जीत के बाद रोहित ने धोनी और अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित भी अब दो बार एशिया कप खिताब जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 : इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने ठोका शतक, 7 छक्के-12 चौके से 119 रन कूट टीम को 122 रनों से दिलाई जीत

भारत एशिया कप जीतकर भी नहीं बन पाया नंबर 1 वनडे टीम, पाकिस्तान को मिली टॉप पॉजीशन, जानिए क्यों